एडव्होकेट खतेडिया के घर में तफ्तीश करती पुलिस व डॉग।एडव्होकेट खतेडिया के घर में तफ्तीश करती पुलिस व डॉग।
झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्रसिंह नायक की रिपोर्ट-
समीपस्थ ग्राम भीमफलिया में गुरुवार रात चोरों ने सात सूने घरों को निशाना बनाया। चोरों ने घरों के ताले तोड़े व उसमें प्रवेश कर घर का सामान उथल-पुथल किया। सात घरों में चोरों को कोई बड़ी रकम हाथ नहीं लगी सिर्फ एक घर गुणेन्द्र खतेडिय़ा के यहां से एक एलसीडी व पानी की मोटर चोर उठा ले गए। सात घरों में एक साथ टूटे ताले की घटना को पिटोल पुलिस ने गंभीरता से लिया व मौके पर पहुंचकर सुराग खंगालने के साथ ही पुलिस डॉग भी बुलवाया किन्तु डॉग से भी पुलिस को कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लगे। नौकरी पेशा लोग थे घर से बाहर
ग्रामीणों के अनुसार गत पचास साल में भी इस तरह की कोई घटना नहीं हुई जबकि चोरों ने किसी घर के एक साथ इस तरह ताले चटकाए हो। गांव में रहने वाले सभी लोग नौकरी पेशे वाले होने के कारण अन्यत्र रहते है। चोरों को भारी पड़ी मेहनत
ग्रामीणों का मानना है कि जिस तरह से आरियों से ताले काटने व तोडऩे की घटना को चोरों ने जितनी शातीरता से अंजाम दिया है उसे देखकर तो ऐसा लगता है कि उन्होंने तकरीबन 3 से 4 घंटे कस्बे में बिताए। दूसरी ओर बाहर रहने वाले इन मकान मालिकों का अंदाज भी कुछ इसी तरह का था कि यदि इनके घरों में चोरी होती भी है तो चोरो को अलमारिया तोडऩी भी न पड़े चाबियां उसी में लटका रखी थी। घर की पलंग पटियों व अलमारी में कपड़े व बर्तन के अलावा और कुछ नहीं था जिसे चोर वहीं छोड़ गए जिसे देखकर ग्रामीण यह कहते रहे कि चोरों को मेहनत भारी पड़ गई। इनके घरों पर हुई चोरी की घटना
हरीश खतेडिया एडव्होकेट, लोकेन्द्र खतेडिया, जितेन्द्र खतेडिया, गोकुलसिंह खतेडिया, गुणेन्द्रसिंह खतेडिया, जगदीश खतेडिया व पटवारी उम्मेदसिंह खतेडिया के यहां चोरी की घटना हुई। जल्द ही पकडे जाएंगे चोर
पिटोल पुलिस चौकी प्रभारी आशुतोष मिठास ने बताया कि बाहर होने के कारण फरियादी अभी तक चौकी नहीं पहुंचे है किन्तु घटना की पुष्टि उन्होने कर ली है एवं जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे। फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।