भाजयुमो के बैठक को श्री मौर्य एवं श्री मेनन ने दिया मार्गदर्शन

0

9झाबुआ। अमर क्रांतिकारी शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली आजाद नगर भाबरा में भाजयुमो के बैनर तले आजाद तुझे प्रणाम के ध्येय वाक्य को लेकर विशाल आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चोहान, प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने संबोधित करते हुए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से रूबरू कराए। उक्त उदबोधन प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेषाध्यक्ष अमरदीप मौर्य ने जिला भाजपा कार्यालय में जिला युवा मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने भाबरा को आजाद नगर का नाम दिया और वहां पर एक भव्य स्मारक का निर्माण करवाया। 23 जुलाइ को आजाद जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित आजाद तुझे प्रणाम को लेकर जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को भााबरा ले जाने के लिए प्रदेश मंत्री गौरव रणधीवे को जिले का प्रभारी बनाया गया है तथा तीनो विधानसभा स्तर पर प्रभारियों का दायित्व सौपा गया है । जिसमें झाबुआ के लिये दिलीप कुशवाह, थांदला के लिए अमित शाह एवं पेटलावद के लिये सोनू विश्वकर्मा को जिम्मेवारी सौपी गई है। स्वागत भाषण भाजयुमो के जिला अध्यक्ष भानू भूरिया ने दिया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री अरविन्द मेनन, विधायक इंदौर रमेश मेंदोला, संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूवा, विधायक निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, शांतिलाल बिलवाल, सुरदारपुर विधायक वेलसिंह भूरिया, भाजयुमो के प्रदेष उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष चैकसे के अलावा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे भी उपस्थित थे। प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री अरविंद मेनन ने अपने उदबोधन में आजाद के जन्म दिवस 23 जुलाई को जिले से 1 लाख की संख्या में लोगों को भेजने की बात कहते हुए कहा कि आजाद तुझे प्रणाम ध्येय वाक्य को लेकर आजाद जन्म स्थली पर पहुंचना है। उन्हांेने युवा वर्ग का भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि आजाद ने सिर्फ 25 साल की आयु में अंग्रेजों के नाकों चने चबवा दिए थे। युवा शब्द का उल्टा पढा जावे तो वह वायु हो जाता है जो हर मार्ग को मोडने की ताकत रखता है। उन्होंने आपातकाल में गुजरात के युवाओं की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि एक बडे आंदोलन की नींव युवा वर्ग ही रहा है। आजाद तुझे प्रणाम अभियान युवाओं को जोड़ने का अभियान है और इसमें भाजयुमो के हर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को पूरे मनोवेग से कार्य करके 23 जुलाई के आजादी जन्म जयंती समारोह को सफल बनाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.