भाजपा हारी उपाध्यक्ष चुनाव, व्यक्तिगत महत्वकांक्षा ने पार्टी को रखा ताक पर

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला  से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-

नगर परिषद उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा की फूट खुलकर सामने आई। सामने दिखाई दे रहे उपाध्यक्ष चुनाव के परिणाम में 3 पार्षदों की फुट खुल कर सामने दिखाई दी जबकि अन्य के राज, राज रह गये। उपाध्यक्ष चुनाव हेतु भाजपा के पास अध्यक्ष समेत 8 मत थे एवं कांग्रेस के पास भी 8 पार्षद मत थे फिर भी भाजपा को मिले मात्र 5 मत। अनुशासनात्मक माने जाने वाला भाजपा संगठन के अनुशासन की कुछ बागी पार्षदों ने धज्जीया बिखेर दी। गहमा गहमी के बिच उपाध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया शुरु हुई। नामांकन के पुर्व भाजपा के बागी पार्षदों द्वारा पर्यवेक्षकों एवं उपस्थीत जनों के समक्ष जमकर हुड़दग मचाई व स्पष्ट कर दिया कि वे भाजपा को अपना मत नही देंगे। पर्यवेक्षकों की समझाईश के बावजुद भाजपा के बागी पार्षदों के कान पर जूं तक नही रेंगी और भाजपा से खुलकर बगावत कर डाली। दूसरी तरफ नगर परिषद के पूरेे चुनावी कार्यक्रम के दौरान अपनी एकजुटता को प्रदर्शित करने वाली कांग्रेस के पार्षदों ने पार्टी का मान रखते हुए मनीष बघेल को जीत का ताज पहनाया। निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण दर्रो द्वारा चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न करवाई गई। उपस्थित परिषद को चुनाव के नियम कायदे बताकर चुनावी प्रक्रिया शुरु की गई। एक-एक करके पार्षदों द्वारा अपना मतदान किया। मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होते ही गणना कार्य शुरु किया गया। रिर्टनींग अधिकारी द्वारा उपाध्यक्ष की घोषणा कि जिसमें गजेन्द्र चौहान को 5 मत मनीष बघेल को 10 मत व एक मत निरंक रह गया। जीत की खबर मिलते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ पडी व जमकर नारेबाजी व आतिशबाजी कर अपनी खुशी व्यक्त की।
विजय जुलूस
नगर परिषद कार्यालय से बाहर आते ही समर्थको ने नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष मनीष बघेल को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। उपस्थित वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों एवं कांग्रेस समर्थकों द्वारा गाजे-बाजे के साथ अपना विजय जुलूस निकाला जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ आजाद चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गया। जुलूस में जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, डॉ.विक्रांत भूरिया, वीरसिंह भूरिया, कालूसिंह नलवाया, गुरु प्रसाद अरोड़ा, गुलाम कादर खां समेत कांग्रेसी पार्षद, नेता व पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.