झाबुअ। सोमवार को तीन भाजपा मंडलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों के नामों की घोषणा की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार के मुताबिक भाजपा ग्रमीण मंडल झाबुआ के अध्यक्ष हरू भूरिया के अलावा दो महामंत्री धन्ना डामोर एवं दिनेश मेवाडा उर्फ लाला गारी को दायित्व सौंपा गया। वहीं6 उपाध्यक्षों में कैलाश डामोर, तोलू डिण्डोर सुमेरसिंह बबेरिया, प्रेमलता भूरिया, कमल डामोर कयडावद एवं विका वसुनिया को लिया गया। इसी तरह 6 मंत्री बनाये गये है जिसमें हकरु हटिला, रेसिंग डामोर, नाना मेड़ा, पारु पारगी, बाजली गुण्डिया एवं राजेश अरोरा पिटोल को शामील किया गया है । कोषाध्यक्ष जुवानसिंह गुण्डिया को बनाया गया है । वही कार्यकारीणी में 58 सदस्य लिये गये है तथा विशेष आमंत्रित 15 सदस्य रहेंगे। भाजपा मंडल कल्याणपुरा के अध्यक्ष सुरेश चौहान होंगे। वही दो महामंत्रियों में बहादुर मालीवाड, एवं प्रकाश राठौर को लिया गया। 6 उपाध्यक्षों में लिम्बा मेडा, केूगू निनामा, सेवली नरवालिया, धूमसिंह निनामा, हेमचंद भाबोर, राजेश भटेवरा को शामील किया गया है। 6 मंत्री बनाये गये है जिसमें भलीया हटिला, रामहिंग बाडया बावडी, दिवान सरपंच मेहंदीखेडा, मुन्ना अमलीयार नवागांव, शारदा गोपाल बरखेडा, एवं धन्ना गमार झरनिया को शामिल किया गया है । कोषाध्यक्ष का दायित्व शंकर नायक को सौंपा गया है, मीडिया प्रभारी धीरज बुन्देला रहेगें एवं कार्यालय मंत्री का दायित्व खुमान बेहरा को सौपा गया है। कल्याणपुरा मंडल में इसके अलावा 29 कार्यकारिणी के सदस्यों को लिया गया। जिलाध्यक्ष भावसार ने भाजपा मंडल पारा के पदाधिकारियों की भी घोषणा की है तदनुसार ओंकारसिंह डामोर अध्यक्ष के अलावा दो महामंत्रियों में अमृत राठौर एवं दिलीप किराडे को दायित्व सौंपा गया। उपाध्यक्षों में मंगुभाई, सोमलाभाई, चेनसिंह बारिया, किशोर भाबर, गोपाल पाल एवं केसरीबाई सेकू रावत को लिया गया। 6 मंडल मंत्रियों के पदो पर दिलीप बारिया,प्रताप निनामा, सज्जनसिंह अमलियार, प्रेमसिंह डामोर, ललिता अमरसिंह मेडा, मोगली बसंत परमार को नियुक्त किया गया है । मंडल के कोषाध्यक्ष सरदार सिंह डावर रहेंगे एवं मीडिया प्रभारी का कार्य राजकुमार सरतालिया को नियुक्त किया। इसके अलावा पारा मंडल में 44 कार्यकारिणी के सदस्यों के नामों की भी घोषणा जिला भाजपाध्यक्ष भावसार ने की है ।
Trending
- पेटलावद ब्लास्ट की 10वीं बरसी पर केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने दिवंगतों को दी श्रद्धाजंलि
- जोबट नगर परिषद के पार्षदों ने सीएमओ और इंजीनियर की शिकायत कलेक्टर से की
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव पेटलावद से प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाडली बहनों के खातों में करेंगे 1541 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण
- जोबट विधायक सेना महेश पटेल के बेटे पुष्पराज कोर्ट ने बरी किया, कहा- पुलिस ने राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया था
- सीएम के दौरे से पहले पेटलावद में लगे नगर परिषद हाय-हाय के नारे
- राणापुर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम: क्या यह सिर्फ खानापूर्ति है या फिर ठोस कार्रवाई?
- नवरात्रि की तैयारी को लेकर हुई समिति की बैठक, गरबों का वीडियो बनाने पर रहेगा प्रतिबंध
- खेत में से पकड़ा 15 फीट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा
- थांदला-बदनावर मार्ग पर बबूल का पेड़ गिरने से लगा जाम
- जोबट पुलिस की ‘बाल मित्र पुलिस’ पहल: स्कूली छात्राओं के लिए एक अनोखा प्रयास