झाबुआ । शनिवार को भाजपा मंडल थांदला एवं खवासा के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने कर दी। भावसार द्वारा थांदला मंडल के पदाधिकारियों के नामों की,की गई घोषणा के अनुसार थांदला भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर रहेंगे। दो महामंत्रियों के पद पर राजेश वसुनिया नाहरपुरा खेजडा एवं रादू डामोर व_ा को लिया गया है। 6 उपाध्यक्षों के लिये बाबु निनामा काकनवानी, हेमेन्द्रशर्मा थांदला कामिनी अरविंद रूनवाल थांदला, भगवानलाल पाटीदार परवलिया, कडवा कटारा हेडावा को उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया । थांदला नगर अध्यक्ष के पद पर महेश नागर को नियुक्त किया गया है । मंडल मंत्री पद पर कीगा जामसिंह डामोर गोरिया खांदन, सेवला भूरिया मोरझिरी, मीरा लक्ष्मण हरिनगर, भरत कटारा भीमकुंड, पारस तलेरा थांदला एवं गोपाल बैरागी थांदला को जिम्मेदारी दी गई। मंडल के कोषाध्यक्ष अनील भंसाली थांदला रहेंगे। कार्यालय मंत्री का दायित्व विष्णु सोनी थांदला को तथा मीडिया प्रभारी का दायित्व राकेश सोनी थांदला को सौंपा गया । इसके अलावा थांदला मंडल में 43 कार्यकारिणी सदस्य, 8 विशेष आमंत्रित सदस्य के नामों की भी घोषणा की गई है । भावसार के अनुसार खवासा भाजपा मंडल में अध्यक्ष रमेशचन्द्र बारिया, 6 मंडल उपाध्यक्षों में जैनीबाई खवासा ममता चरपोटा भामल, दलसिंह गरवाल सेमलिया नारेला, बहादूर मेड़ा पाटडी, खुमचंद डामर परवाडा, एवं गिरधारी वसुनिया धुमडिया को उपाध्यक्ष का दायित्व सौपा गया । 2 मंडल महामंत्री में गोपाल चौहान खवासा एवं कमल चावडा के नाम घोषित किए। मंडल कोषाध्यक्ष सचिन चोपडा को बनाया गया। 6 मंडल महामंत्रियों में बहादुर भूरिया सरपंच मादलदा, उदयसिंह जाधव भामल, जीवलता बहादूर आर्य मादलद, कमला राजू संगत, एतरीबाई डामर खवासा एवं कालु अमलियार सरपंच रतनाली को दायित्व सौंपा गया। कार्यालय मंत्री राजेन्द्र जाट एवं मीडिया प्रभारी संजय भटेवरा खवासा को बनाया गया है इसके अलावा खवासा भाजपा मंडल में कार्यकारिणी में 69 सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्यो रूप में 9 पार्टी कार्यकर्ताओं को लिया गया है । जिला भाजपाध्यक्ष के अनुसार शेष रहे भाजपा मंडलों की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।
Trending
- उदयगढ़ में धूमधाम से मनाया गणगौर उत्सव
- अनाज लेकर आ रही पिकअप पलटी, एक की मौत
- बाल संस्कार ज्ञानशाला में हनुमान चालीसा के सुंदर लेखन में कृतिका पाटीदार ने हासिल किया पहला स्थान
- कलेक्टर निराश्रित बालकों को कपड़े एवं पुस्तके भेंट कर छात्रावास में दाखिला दिलाने के दिए निर्देश
- ग्रीष्म ऋतु में बढ़े तापमान को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों का समय बदला
- श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जिनालय के लिए हुआ भूमिपूजन
- मप्र वन कर्मचारी संघ ने डीएफओ को बताई समस्याएं, ज्ञापन सौंपा
- मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड ने की झकनावदा मंडल की कार्यकारिणी घोषित
- आपसी विवाद में पुत्र ने ली पिता की जान
- आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 51 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया