झाबुआ डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के जिले के सभी 11 मंडलों के समितियो के निर्वाचन जिला निर्वाचन अधिकारी अमरदीप मोर्य एवं जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के मार्गदर्शन में 6 एवं 7 दिसंबर को सम्पन्न होकर मंडलों के अध्यक्षों एवं सचिवों की घोषणा कर दी गई है। जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा एवं राजू डामोर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मंडल में समितियों के लिये नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कराए गए चुनाव के अनुसार अध्यक्षों एवं सचिवों के निर्वाचित होने की घोशणा कर दी गई है। तदनुसार कल्याणपुरा मंडल में मेहंदीखेडा के लिए अध्यक्ष लिम्बा वसुनिया, सचिव तलु वसुनिया, नेगडिया में अध्यक्ष सोमला वसुनिया, सचिव मानसिंह वसूनिया, तलावली में अध्यक्ष भीमा टिटिया चोहान सचिव, कैलाष नंदा पारगी, जुलवानिया में अध्यक्ष सोमला गुण्डिया, सचिव खिमचंद डामोर, फुटिया में अध्यक्ष भूरा समसु हटिला, सचिव कालू भूरा निनामा, बिजलपुर में अध्यक्ष विजिया भूरिया, सचिव नरसिंह बिलवाल, नवापाडा भंडारिया में अध्यक्ष रमण परमार, सचिव पदिया कटारा, बरोड में अध्यक्ष गोपाल खपेड सचिव पिलीप सोमजी खेडी, नवापाडा नवीन में अध्यक्ष लालू गुण्डिया सचिव गुला रावत, गोपालपुरा में अध्यक्ष वीरसिंह भूरिया सचिव हरीश भगत, आमली पठार में नारसिंह कटारा, सचिव अपसिंह कटारा, गुंदीपाडा में अध्यक्ष मंनखा खराडी, सचिव दोला तडवी, मानपुरा में अध्यक्ष भलिया हटिला सचिव नवल भाबर, नवागबांव में अध्यक्ष रामसिंह डामोर सचिव अपसिंह डामोर मोहनपुरा में अध्यक्ष बालसिंह वद्दा डामोर सचिव अवतारसिंह भूरिया, हडतालिया में अध्यक्ष जोगडा निनामा, सचिव रमेश मेडा, परवट में अध्यक्ष रामसिह भूरिया सचिव झीतरीया बादु, कल्याणपुरा में अध्यक्ष नयन जैन सचिव गोविद परमार, बिसोली में अध्यक्ष भरत राठवां, सचिव बिजिया बिलवाल, लोहारिया में अध्यक्ष धूमसिंह निनामा सचिव तोलिया कटारा, बरखेडा में अध्यक्ष गोपाल परमार, सचिव राजेन्द्र बामनिया, पिपलिया में अध्यक्ष हेमचंद भाबोर, सचिव कालू मोसिंग मेडा, डूंगरालालू में अध्यक्ष वसना खेता डामोर सचिव कदिया बेबेरिया, नरवालिया में अध्यक्ष धन्ना गमार, सचिव तोलिया ताहेड, बलवन में अध्यक्ष कांजी कांता सिंगाडिया, सचिव जामसिंह सिंगाडिया, ढेबर में अध्यक्ष बसू भाबोर, सचिव नरसिंह मंगल्या, अंतरवेलिया में अध्यक्ष अशोक वर्मा सचिव सिलया भूरिया, कल्लीपुरा में अध्यक्ष रतनमेडा, सचिव गुला खराडी, भगोर में अध्यक्ष शंकर नायक सविच कालू चोहान एवं झायडिया में अध्यक्ष मालसिंह वसुनिया एवं सचिव ताराचंद नायक के नामों की घोषणा की गई है ।इसी तरह भाजपा ग्रामीण मंडल झाबुआ में भी 27 अध्यक्षों एवं सचिवों के नामों की घोषणा की गई है। खवासा मंडल में भी 1 अध्यक्ष एवं 2-2 सचिव के मान से 20 अध्यक्षों एवं 40 सचिवों, रायपुरिया मंडल के 26 अध्यक्ष एवं 26 सचिवों, एवं थांदला मंडल के 13 वार्डो सहित 52 समितियों के अध्यक्षों व सचिवों के नामों की घोषणा मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई है ।
Trending
- भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत महाविद्यालयीन स्तर पर हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम का samapan
- थांदला में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हूई प्रदेश की पहली रजिस्ट्री
- छात्रों द्वारा क्षेत्रीय लोगों के उपयोग की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई
- लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
- उदयगढ़ के मेगा हैल्थ कैंप में 6774 हितग्राहियों ने करवाई जांच और उपचार, सांसद ने लिया व्यवस्था का जायजा
- थाना प्रांगण में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
- पुलिस ने 103 गांजे के पौधे जब्त किए
- शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय में बनी नई कार्यकारिणी, इन्हें मिला ये दायित्व…
- शासकीय शिक्षक के ऊपर नाबालिक छात्रा के शारीरिक शोषण का आरोप, परिजन पहुंचे थाने.. छात्रा के बयान एवं कार्यवाही जारी
- खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, वाहन सवार चार लोग घायल हुए