भाजपा-कांग्रेस फिफ्टी-फिफ्टी के साथ थांदला मंडी के उपचुनाव हुए निर्विरोध

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
मंडी उपचुनाव में र्निविरोध जिते संचालक मंडल के नव निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया गया। मंडी उपचुनाव मे चुकी 21 प्रत्याशियों ने आवेदन किए थे परन्तु 9 जून को नाम वापसी के उपरांत प्रत्याशियों ने नाम वापस खींच लिए जिससे हर वार्ड में एक एक प्रत्याशी ही बच पाए, जिससे वे स्वत: ही निर्विरोध विजयी घोषित हो गए, जिसमें चार कांग्रेस के एवं चार भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए। स्थानीय तहसील कार्यालय पर निर्विरोध जीते गणराल आचार्य वार्ड 1 बालवासा, मुन्ना मईडा वार्ड 3 थांदला, मुन्नी बाई रामेश वार्ड 6 खवासा, शैतानी बाई मुनसिंग वार्ड 8 इटावा, रमेश अड़ वार्ड 4 थांदला, नवली दलसिंग वार्ड 7 तलावली, पुनी वीरसिंह भूरिया वार्ड 4 रंभापुर व हम्माल प्रतिनिधि कानजी देवल को संचालक मंडल में शामिल किए जाने पर प्रमाण पत्र नायब तहसीलदार बीएस निनामा ने सौंपे। अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, विधायक प्रतिनिधी राकेश सोनी समेत बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी।
समय-कोष एवं श्रम की हुई बचत
उपचुनाव के होने वाले खर्चो-व्यवस्थाओं एवं लगने श्रम की बचत होने से दोनों पार्टियों द्वारा आपसी सहमति से लिए गए इस निर्णय की आमजन ने जमकर सराहना की । ज्ञात हो अगर ये उपचुनाव होते तो लगभग एक विधानसभा चुनाव के बराबर का खर्च शासन को उठाना पड़ता। उपचुनाव हेतु शासन ने अपनी तैयारियों हेतु बूथ पर नियुक्त किए जाने वाले कर्मचारी समेत अन्य तैयारियां भी पूरी कर ली थी। बूथ पर बैठने वाले पीठासीन अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों की प्रशिक्षण भी पूर्ण हो चुके थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.