भगोरिया में आदिवासियों ने किया अपनी संस्कृति को प्रदर्शित

0

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट- नगर में भगोरिया हाट को लेकर इस बार आदिवासियों में उत्साह दिखाई दिया। हर बार की बजाए इस बार आसपास के गांवों से भी हाट बाजार में ग्रामीण अधिक आए और अपनी संस्कृति, रीति-रिवाजों और कला का प्रदर्शन ने अपने ही अंदाज में ही किया। आनंद और मस्ती का पर्व भगोरिया की सभी ग्रामीणों को बेसब्री से इंताजर था और वह शनिवार को खत्म हो गय। युवतियां आकर्षक परिधान एवं रंग बिरंगे वस्त्रों व गहनों में नजर आई। भगोरिया हाट में चांदी, कपड़ा व अन्य साम्रगियों की अच्छी खरीददारी हुई, लेकिन बढ़ती महंगाई का असर पर्व के व्यवसाय पर भी दिखा, उनकी अपेक्षाकृत व्यवसाय नहीं हुआ। नगर में भगोरिया हाट में आसपास के गांवों से व्यापारी उत्साह से व्यापार करने आए थे. मुख्य चउराहे व नारेला रोड, रेलवे स्टेशन क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान नजर आए। पेटलावद एसडीओपी राकेश व्यास, टीआई करणसिंह शक्तावत, बामनिया चौकी प्रभारी हसिसिंह चुडांवत, आरक्षक राजेंद्र निनामा आदि पुलिस जवान भगोरिया हाट में शांति बनाए रखने के लिए मुस्तैद नजर आए। भगोरिया हाट के मद्देनजर बाहर से भी अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.