बोहरा समाज की पर्यावरण बचाने को लेकर अनूठी पहल

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
दाउदी बोहरा समाज द्वारा पूरे देश पर्यावरण प्रेम की अनूठी मिसाल कायम करते हुए पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया जा रहा है। इसी को लेकर दाउदी बोहरा समाज आमील शैख मुस्तमसिर भाईसाहब ने बताया कि डॉ. सैयदना मुफद्दल मोला के मार्गदर्शन में समस्त बोहरा समाज अपने अपने क्षेत्र में 2 लाख से अधिक पौधे रोपेंगे। पौधों पर पौधारोपण करने वाले व्यक्ति के नाम से टेग लगाए जाएंगे, जिससे पौधा रोपित करने वाले व्यक्ति अपने द्वारा लगाये गये पौधों को भविष्य में स्वंय देख भाल करेंगे। इसी क्रम में थांदला में भी विभिन्न स्थानों पर बोहरा समाज द्वारा 350 पौधे रोपे गए। पौधारोपण के इस आयोजन में पर्यावरण प्रेमी जिले के पुलिस कप्तान महेन्द्र जैन द्वारा शिरकत करते हुए स्थानीय बोहरा समाज मदरसा परिसर में पौधारोपण किया। एसपी जैन ने समाजजनों से पौधारोपण को लेकर एवं उनके उचित पालन पोषण हेतु अपनें अनुभवों को समाजजनों के साथ साझा किया। साथ ही बोहरा समाज द्वारा किए जा रहे प्रकृति संरक्षण के इस कार्य की सराहना की। अवसर पर एसपी जैन का समाज के आमील शैख मुस्तमसिर भाईसाहब, मुर्तजा भाई कल्याणपुरा, होजेफा चिकलीयावाला, असगर भाई पटवारी, ताहेर हबीतुल्लाह, मुर्तजा नाथाजी, मुस्तफा कल्याणपुरा, बुरहान कल्याणपुरा, मुक्करम डोकरवानी, मुस्तफा मदरानी, अली हुसैन नाकेदार, कुरेश बोहरा द्वारा शाल श्रीफल भेंट सम्मान किया गया। अवसर पर एसडीओपी एनएस रावत, थाना प्रभारी एसएस बघेल, आत्माराम शर्मा, रितेश गुप्ता एविपुल पंचाल, पवन नाहर, माणकलाल जैन मौजूद थे।
ब्लड बैंक की सराहना
नगर के युवाओं द्वारा चलाए जा रहे ब्लड बैंक के सदस्य प्रशांत उपाध्याय एवं अजय सेठीया से मुलाकात कर उन्हें भी समाजसेवा के इस कार्य हेतु बधाई दी व अपना ब्लड ग्रुप बताकर आवश्यकता पडऩे पर सूचना देने हेतु कहा जिससे वे भी इस पुनीत कार्य में सहभागी बन सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.