बैल के पागल होने से किसान की बढ़ी मुसीबत

0

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगड़वाला की रिपोर्ट-
खरडूबड़ी। स्थानीय हरिजन फलिया में रहने वाला रतना और लक्ष्मण धन्ना परमार का बैल पागल हो गया। इस बारे में रतना का कहना है कि बमुश्किल वह गुजरात जाकर मजदूरी कर 20 हजार रुपए का यह बैल लाया था अब बैल पागल हो जाने पर गरीब रतना की मुसीबतें बढ़ गई क्योंकि बारिश आने वाली है और उसे खेती के लिए बैल की जरूरत है। पशु चिकित्सकों का कहना है कि बैल का इलाज जारी है लेकिन वह पागल हो चुका है।
कुत्तों ने बकरी का पेट फाड़ा
खरडूबड़ी। हरिजन फलिया में रहने वाले ललवा परमार की बकरी नदी की ओर चर रही थी कि अचानक एक कुत्ते ने बकरी पर हमला कर दिया और उसका पेट चीर डाला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.