बैंक मैनेजर को पूरे दिन काम किए जाने का व्यापारियों ने सौंपा पत्र

0

झाबुआ। सकल व्यापारी संघ द्वारा गुरूवार को दोपहर शहर के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को पत्र देकर बैंकिंग समय में पूरे दिन काम लेने की मांग की गई। सभी बैंकों में यह पत्र व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष मनोज बाबेल एवं सचिव कमलेश पटेल के नेतृत्व में सौंपा गया। आवेदन में बताया गया कि शहर की सभी बैंक शाखाओं में बैंकिंग समय पर पूरे दिवस काम नहीं किया जा रहा है, जबकि आरबीआई के नियमानुसार सभी पब्लिक, प्रायवेट, फॉरेन एवं सहकारी बैंकों की शाखाएं द्वितीय शनिवार एवं चौथे शनिवार के अतिरिक्त पूरे दिवस काम पर रहने के नियम है। यह प्रस्ताव फायनेंस मंत्रालय एवं बैंक यूनियन की सहमति से हुआ। जिसमें निर्धारित पूरे दिवस केस, आरजीटीसी, एनईएफटी एवं ईसीएस भी होगा।
ये की मांग
पत्र में शाखा प्रबंधकों से मांग की गई कि शाखाओं को निर्धारित समय पर पूरे दिवस बिना लंच ब्रेक के संपादित करे। साथ ही शाखा के सूचना पटल पर समय सारणी भी चस्पा की जाए। पत्र देते समय व्यापारी संघ के अमित जैन, नीतिन सांकी, मनोज कटकानी, मनोज बाबेल, दीपक माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.