बेतरतीब खड़े वाहनों से खवासा में आए दिन लग रहा जाम, राहगीर परेशान

0

arझाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
आए दिन लगने वाले जाम ने ग्रामवासियों और राहगीरों को नाक में दम कर रखा है । शुक्रवार सुबह भी ग्राम के व्यस्ततम बाजना रोड पर 20 मिनट से अधिक समय तक जाम लगा रहा। बाजना तरफ से आ रही बस और बाजना की ओर जा रही आयसर की क्रासिंग के दौरान उक्त जाम लग गया जिससे वाहन चालक और पैदल यात्री परेशान होते रहे। रहवासियों ने बताया कि गणेश मंदिर से लेकर बस स्टैंड तक जाम लगना आम बात हो गई है, यहां आए दिन जाम लगता है लेकिन जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है ।
बेतरतीब खड़े रहने वाले वाहन मुख्य कारण
मुख्य चौराहे पर बेतरतीब खड़े रहने वाले यात्री वाहन अक्सर जाम को जन्म देते है । सवारी गाडिय़ों के चालक जहां-तहां मनमाफिक तरीके से वाहन खड़े कर देते है जिसके कारण आवागमन बाधित होता है । स्थानीय राजवाड़ा चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक में आने वाले ग्राहकों द्वारा भी अत्यंत बेतरतीब तरीके से पूरे रोड पर अपने वाहन खड़े कर दिए जाते है जिससे चार पहिया वाहनों को गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बैंक के बाहर अमूमन रोज ही इसी तरह वाहन बेतरतीब ढंग से मुख्य रोड पर खड़े रहते है । अपने ग्राहकों की वजह से अन्य लोगों, वाहन चालकों को हो रही परेशानी के बावजूद भी बैंक प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।
रोड पर बिखरी पड़ी भवन निर्माण सामग्री भी परेशानी का कारण
भवन निर्माण के लिए रोड पर मनमाने तरीके से रखी गई रेत-गिट्टी भी आवागमन अवरुद्ध होने का मुख्य कारण है । पुरे रोड पर बिखरी पड़ी रेत गिट्टी के कारण जहां चार पहिया वाहन नहीं निकल पाते वही दो पहिया वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । ग्रामवासियों की परेशानियों की जानकारी होते हुए भी पंचायत द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करना लोगों में आक्रोश पैदा कर रहा है। पूरे रोड पर भवन सामग्री फैलाकर रखना गलत है। रोड बंद करने का अधिकारी किसी को नहीं है। रोड पर सामग्री फैलाकर मार्ग अवरुद्ध करने वालों की सामग्री हटवाई जाएगी अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। मुख्य चौराहे पर खड़े रहने वाले बेतरतीब वाहनों पर कार्रवाई हेतु पूर्व में चौकी प्रभारी को आवेदन दिया गया था।
                    -रमेश बारिया, सरपंच खवासा

Leave A Reply

Your email address will not be published.