बेटिया अभिशाप नहीं वरदान है, बेटी नहीं होगी तो बहू कहां से लाएंगे : कैबिनेट मंत्री पाटीदार

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
प्रदेश के मुखिया ने बेटियों के जन्म से लेकर शादी तक की योजनाएं लागू कर परिजनो की चिंता कर गरीब व मध्यम वर्ग के लिए उक्त योजनाएं वरदान साबित हुई है। आज के परिवेश में बेटियों का शिक्षित होना बहुत जरूरी है बेटी नहीं होगी तो हम बहू कहां से लाएंगे? आज के परिवेश में बेटियां अभिशाप नही वरदान साबित हो रही है, जो दो कुल को रोशन करती है। उक्त उदबोधन प्रदेश कृषि राज्य आयोग के कैबिनेट मंत्री इश्वरलाल पाटीदार ने स्थानीय कृषि उपज मंडी मे शनिवार को कलका माताजी पैदल यात्री संघ द्वारा सातरूड़ा से पावागढ़ तक निकाली जा रही। पैदल यात्रा संघ के रात्रि विश्राम मे व्यक्त किए। पाटीदार ने नारी शक्ति क उदहारण देते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल व लोकासभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन अपने पराक्रम से आज उच्च पद पर आसिन है। प्रदेश सरकार ने 50 प्रतिशत आरक्षण पुलिस विभाग मे देकर उन्हे उन्नत बनाया है जिसके चलते आज प्रदेश मे अपराधों की कमी आई है उपस्थित जनसमुदाय से भू्रण हत्या न करने अनुरोध किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे विधायक कलसिंह भाबर ने कहा कि हम बेटियों को शिक्षित कर मुख्यधारा से जोड़े। आदिवासी समाज में बेटियों की भू्रण हत्या नहीं की जाती है। विधायक ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को भी सराहा। आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप मे जिला पत्रकार संघ के संरक्षक ओमप्रकाश भट्ट, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष मन्नुभाई डामोर, नप अध्यक्ष बंटी डामोर, गोविन्द पाटीदार थे। पैदल यात्री संघ ने यात्री पड़ाव में बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ नाटक का मंचन कर अतिथियों व धर्मावलंबियों को आनंदित कर दिया कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य ने व आभार वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सोनी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर अमृतलाल पाटीदार, मांगीलाल पाटीदार, नंनदराम पाटीदार, यात्रा के सारथी नंदूभाई पाटीदार, पूनाजी पाटीदार, दुलीचंदजी, जगदीश राठौर एवं जेराम पाटीदार सहीत बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। अंत मे भाजयुमो मंत्री संजय भाबर ने नाटक से प्रेरित होकर कलाकारो को 5000 नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। रविवार को यात्रा अपने अगले पढ़ाव को प्रस्थान कर गई। यात्रा में पधारे सभी यात्रीयों के भोजन व्यवस्था का लाभ प्रदेश मंत्री संगीता विश्वास सोनी द्वारा लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.