बीती रात हुई बारिश से नगर के कई इलाके हुए प्रभावित….., जानिए कितनी हुई बारिश ओर कहां तैरने लगे घरों के बर्तन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर में बीती रात एवं दिन में हुई 10 इंच से अधिक बारिश ने पूरे नगर को तरबतर कर दिया। आधी रात को कई इलाकों के घरों व दुकानों में घुसे पानी से आमजन रातभर होते रहे परेशान होते रहे। नगर में रविवार दिन पहले तो झमाझम बारिश हुई तो रविवार सोमवार की दरमियानी रात को भी जमकर बारिश हुई। बीते 24 घंटो में नगर में कुल 252.8 मिलीमीटर यानी की 10 इंच से अधिक बारिश रिकार्ड की गई, जिससे नगर के राजापुरा, ऋतुराज कालोनी एवं एमजी रोड की कई दुकानों व घर में पानी घुस गया। देर रात तकरीबन 1 बजे से 2 बजे के बीच शुरू हुई तेज बारिश करीब सुबह 5 बजे तक अनवरत जारी रही। आधी रात में राजापुरा के रहवासियों के घरों पानी इस कदर घुसा की घरों के बर्तन तैरने लगे तो कई घरों के बर्तन घरों के बाहर आ गए। राजापुरा निवासी जसवंत डामोर व मंगला खराड़ी ने बताया कि बारिश का पानी घरों मे घुस गया, पूरी रात घर से पानी बाहर निकालने में परेशानी में बेती। निकासी के अभाव में जल भराव की स्थिति बनी दिन में हुई बारिश से भी ऐसी परिस्थितियां बन जाती है। अगर और अधिक बारिश पर हाल-बेहाल हो जाता है। दिन में जलभराव की स्थिति का मालूम होते ही नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर जेसीबी लेकर टीम के साथ पहुंचे व स्थिति को सुधारने के प्रयास किये परन्तु रात में हुई मूसलाधार बारिश ने स्थिति बिगाड़ दी। नगर के एमजी रोड पर खान इलेक्ट्रिक, हकीम बोहरा, मनीष शाहजी सहीत कई दुकानों मे बारिश का पानी घुस गया जिस कारण दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। दुकानदारों ने बताया कि एमजी रोड़ पर जल निकासी के बने नाले पर अतिक्रमण की वजह से जल निकासी नही हो पाती व जल भराव की स्थिति बन जाती है। वही अष्ट हनुमान बावड़ी मंदिर परिसर एवं काम्पलेक्स में भी जल भराव की स्थिति बन गई। नगर के वार्ड क्रमांक 15 एवं 1 के पेट्रोल पम्प कालोनी, ऋतुराज कालोनी भी बारिश से प्रभावित हुए। नगर में अब तक कुल 813.6 मिमी ारिश दर्ज की जा चुकी है जबकि बीते वर्ष 380.2 मिमी बारिश हुई थी।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.