दूरसंचार विभाग के अधिकारियों का कांग्रेस करेगी घेराव
झाबुआ। जिले में भारत संचार निगम लिमिटेड की खस्ताहाल एवं लचर सेवाओं को लेकर जिला कांग्रेस ने विरोध जताया एवं बीएसएनएल अधिकारियों को चेताते हुए कहा है कि यदि अतिशीघ्र सेवाओं को दुरुस्त नहीं किया गया, तो कांग्रेसी घेराव करेगी। जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने अपने तीखे स्वर में कहा कि बीएसएनएल की सेवाएं पिछले 2-3 वर्र्षों से काफी खराब हो गई है। जब चाहे तब मोबाइल बंद होने के साथ बांडबैंड सेवाएं भी अब बार-बार बंद हो जाने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे नेट पर एमपी लॉनलाइन के फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों को परेशानियों आने के साथ शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों के कार्य भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने बताया कि शहर से गुजरने वाले हाईवे मार्ग पर बार-बार दूरसचंार विभाग की केबल कट जाती है और सैकड़ों फोन बंद हो जाते है। इन दिनों दिलीप गेट पर केबल कटने से यहां के समीपस्थ रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप
युवा कांग्रेस नेता डॉ. विक्रांत भूरिया ने दूरसंचार विभाग के अधिकारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी उपभोक्ता उन्हें या विभाग के षिकायत नंबर पर फोन लगाते है तो अधिकारी मोबाईल एवं फोन नहीं उठाते है और उनका उपभोक्ताओं के प्रति रवैया भी सहीं नहीं रहता है।
Trending
- तेंदुए के हमले से फॉरेस्ट जवान हुआ घायल
- प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, हिन्दू संगठन ने किया विरोध
- जीवरी घाटी और माही पुल पर पथराव की वारदात, हमलावर फरार
- मोहर्रम पर ढोल ढमाकों के साथ निकला ताजियों का जुलूस
- श्रावण से पहले शिव भक्ति में डूबा जोबट नगर, 20 किमी लंबी नगर परिक्रमा शुरू
- वॉटर टैंक के अंदर गिरी गाय, गौसेवकों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाल कर दिया उपचार
- हरियाली महोत्सव के तहत थाना जोबट के परिसर में किया पौधारोपण
- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी दी
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर काम का बढ़ता बोझ, मानदेय और उत्पीड़न का सवाल
- संघर्ष से सफलता तक : बालिका गृह की बेटियों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण