झाबुआ। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के प्रशासनिक कार्यभार संभाल रहे बिशप डाॅ. देवप्रसाद गणावा को भावभीनी विदाई दी गई। नवनियुक्त बिशप डाॅ. बसील भूरिया ने कैथोलिक डायसि झाबुआ का ग्रहण करने बाद उन्हे बिदाई दी गई। कैथोलिक डायसिस के पीआरओ राॅकी शाह ने बताया कि डायसिस के 50 पुरोहितों व अनेक संगठनों के पदाधिकारियों तथा संस्था प्रमुख धर्मबहनों ने बिदाई समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर बिषप डाॅ. बसील भूरिया ने कहा कि बिशप गणावा ने 16 जून 2009 से 10 अक्टूबर 2015 तक बड़ी जिम्मेदारी, लगन एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ संभाली है। हम आज उन्हे शुक्रिया अदा करने एवं ईश्वर को उनके द्वारा किये गए कार्यो में आशीष व कृपा के लिए लिये धन्यवाद व कृतज्ञ अर्पित करते है। बिशप डाॅ. टीजे चाको ने इस डायसिस की नींव 2002 में रखी थी, आज यह फलीभूत हो रहा है। उस पर बिशव डाॅ. देवप्रसाद गणावा ने भवन का निर्माण किया है। डाॅ. गणावा के पास उदयपुर डायसिस का कार्यभार होते हुए भी दो वर्षो तक सतत झाबुआ डायसिस के कायो्र की भी जवाबदारी संभाली, हम उन्हे हृदय से धन्यवाद देते है एवं आभार मानते है। बिदाई समारोह में बिशप डाॅ. देवप्रसाद गणावा ने कहा कि हमें ईश्वर को उनके द्वारा दिये गये उपहारों के लिए सतत धन्यवाद और कृतज्ञ बने रहना चाहिये, क्योंकि वह भला है। उन्होने कहा हमें सबके साथ मिलकर ईश्वरीय प्रेम, दया, शांति एवं सेवा के कार्य करना चाहिये। साथ में उन्होने कहा कि हमें अपनी संस्कृति कभी नही भूलना चाहिये। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेंट पीटर्स हायर सेकंडरी स्कूल जावरा, भूरीमाटी राणापुर एक्सीलेंट स्कूल, अलीराजपुर, मेघनगर व गोपालपुरा की बालिकाओ ने रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर वीजी फादर पीटर खराड़ी, डीन फादर स्टीफन वीटी, सेकेटरी फादर थोमस पीए एवं फादर थोमस केनेडी तथा प्रबुद्धजन उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन भीली संस्कृति के संचालक फादर प्रताप बारिया ने किया एवं आभार फादर सिल्वेस्टर मेड़ा रानापुर ने माना। उक्त जानकारी पीटर बबेरिया ने दी।
Trending
- उमराली में पहुंचे कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान, उमावि के 160 बच्चो को बांटी साइकल
- श्री सांवरिया सेठ आम्बुआ पधारे, भक्तों ने भव्य स्वागत किया
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर निरस्त करने को लेकर एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन
- प्रथम बार आगमन पर आचार्य श्री का मेघनगर में हुआ भव्य मंगल प्रवेश
- कलेक्टर द्वारा सचिव ग्राम पंचायत धोलीखाली को निलंबित कर विभागीय जांच संस्थित की गई…
- बिना अनुमति आंदोलन करने और देश के ग्रह मंत्री का पुतला जलाने पर कांग्रेस के 8 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर
- प्रशासनिक जांच के दौरान धोलीखाली में मृतक व्यक्ति के संबल कार्ड मामले में पाई गई सत्यता…!!
- विद्यार्थियों ने मां नर्मदा को स्वच्छ व पर्यावरण की रक्षा के लिए पर्यावरण पंचकोशी यात्रा जन जागरण रैली निकाली
- भारतीय मजदूर संघ की श्रमिक संपर्क अभियान की बैठक हुई, प्रदेश महामंत्री हुई शामिल
- पेटलावद में अज्ञात बदमाशों ने कियोस्क सेंटर ओर रेस्टोरेंट पर दिया चोरी की वारदात को अंजाम…