बालिकाऐ पढे लिखे ओर अपना जीवन संवारे – ADGP इंदोर

0

झाबुआ Live डेस्क के लिए ” विपुल पांचाल ” की रिपोर्ट । img-20170107-wa0034

बालिकाऐ पढ़े लिखे ओर आगे बढ़कर अपना जीवन संवारे …यह बात इंदोर झोन के एडीजीपी ” अनिल शर्मा ” ने आज झाबुआ के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल पुलिस मे पुलिस विभाग के सामाजिक सरोकार अभियान के अंतर्गत बालिका ससशक्तीकरण सम्मेलन के मुख्य अतिथी के रुप मे कही । उन्होंने बालिकाओं को मंत्र दिया कि कुछ भी गलत होने पर ” ना ” कहना सीखें ओर आत्म विश्वास चरम पर रखे । उन्होंने एएसपी सीमा अलावा का उदाहरण देकर बालिकाओ को अपने जीवन बदलने को कहा ।img-20170107-wa0036

इस अवसर पर कलेक्टर  आशीष सक्सेना ओर एसपी महेशचंद्र जैन ने भी सम्मेलन को संबोधित किया । एसपी महेशचंद्र जैन ने झाबुआ मे बालिकाओं के खिलाफ अपराध मे अशिक्षा को जिम्मेदार ठहराया ओर कहा कि यदि हमारी बेटीया 18 साल या उससे अधिक पढ गयी तो उनका जीवन बन जायेगा । उन्होंने बालिकाओं से कहा कि शासकीय पद रिक्त रह जाते है क्योंकि बालिकाऐ उतने अनुपात मे पढ नहीं पाती जितने अनुपात मे पद निकलते है । एसपी ने बालिकाओ को सूचित किया कि डीआरपी लाइन सहित थाना लेवल पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मे पुलिस वांछित सहयोग करेगी । साथ ही कुछ परीक्षाओ मे शारीरिक दक्षता की तैयारी भी करवाई जायेगी । उन्होंने उपस्थित बालिकाओं को शपथ भी दिलवाई कि ” 18 बरस तक पढ़ना ओर पढाना है जीवन को बेहतर बनाना है ” ।img-20170107-wa0031

इस अवसर पर कलेक्टर  आशीष सक्सेना ने बालिका शिक्षा के साथ साथ ” दहेज ओर कुछ कुप्रथाओ” के उदाहरण दिये ओर सही दिशा मे आगे बढ़ने ओर बदलाव पर जोर दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.