पेटलावद ”झाबुआ आजतक डेस्क”: झाबुआ जिले में बेमौसम बारिश फसलों की बर्बादी के साथ जानलेवा भी साबित होती जा रही है। अब बारिश के साथ बिजली गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पशुधन का नुकसान भी हुआ है।
मामला पेटलावद थाने के तहत भाभरपाडा गांव का है। यहां खेत पर काम करने गया युवक राजू मालीवाड आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पशुधन को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
झाबुआ और आलीराजपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से मौसम के मिजाब बहुत गड़बड़ाए हुए है। इस वजह से फसले बर्बाद हो रही है। एक पखवाड़े पहले बारिश की वजह से ईट भट्टे बर्बाद हो गए थे। तबाही का यह मंजर देखकर एक अधेड़ की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।
इस बीच एक अन्य घटना में लक्ष्मण नाम के युवक की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वह देवली गांव से हेयर कटिंग करवाकर लौट रहा था इसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए पेटलावद लाया गया है।