नाले के पास बना कच्ची मकान गिर गए।हाईस्कूल की कक्ष मे पानी भर गयास्कूल की दीवार गिरी
झाबुआ लाइव के लिए झाबुआ से सिराज बंगड़वाला की रिपोर्ट-
खरडूबड़ी में सोमवार को रात्रि में करीब सवा घंटे की बारिश ने लोगों के होश उड़ा दिए। उमरिया फाटक से हरिजन फलिया और बाजार तक निकलने वाले नाले पर अतिक्रमण होने के चलते पानी मकानों में घुस गया, वहींदबंगों ने अपनी आïवाजाही के एक रास्ता भी बना दिया वहींइस नाले के ऊपर सीमेंट कांक्रीट की छत तक डाल दी है। इसको लेकर तहसीलदार व पटवारी पंचनामा भी बनाया है लेकिन फिर यहां पर अïवैध निर्माण कार्य अभी भी जारी है। वहींबारिश ने हाईस्कूल में बनी बाउंड्रीवाल की गुणवत्ता की पोल खोल कर रखी दी। करीब छह माह पूर्व 5 लाख रुपए से बनाई गई स्कूल की बाउंड्रीवाल गिर गई। इसी के साथ बारिश से प्राइमरी व मीडिल स्कूल के सभी रुम में पानी के साथ गंदगी भी भर गई। स्कूल में पानी भर जाने के चलते स्कूल प्रभारी कैलाश पाटीदार ने स्कूल की छुट्टी कर दी।