जल संग्रहण व पर्यावरण संरचना के लिए प्रगति संस्था की अनूठी पहल
झाबुआ। जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर ग्राम पंचायत पांच खेरिया स्थित बााब कोकिन्दा पर्वत से लगी वन क्षेत्र की पहाडिय़ों पर हलमा (श्रमदान) कर कन्टूर ट्रेंच का निर्माण कैथोलिक डायसिस झाबुआ की प्रगति संस्था, ग्राम पंचायत पांचखेरिया तथा स्थानीय युवाओं द्वारा वन विभाग के निर्देशन पर किया गया। प्रगति संस्था के मालहिंग कटारा ने बताया कि ग्राम नागनवट बडी व छोटी, परनाली, नवाटापरा, काकनवानी, अगासिया, ओचका तथा ग्राम पंचायत पंचखेरिया के लोगों तथा युवाओं ने स्वेच्छा से इस वन क्षेत्र में पहुंचकर हलमा में भाग लिया। डायसिस के यूथ डायरेक्टर फादर सोनू वसुनिया ने बताया कि जल संग्रहण तथा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हर पहाड़ी जहां उपयुक्त लगती है युवाओं से संपर्क कर उन्हें ऐसे कार्यो हेतु प्रेरित किया जाता है। वे अपने इस पुनित कार्य में हाथ बंटाते है। वन क्षैत्रों में जल संग्रहण तथा पर्यावरण रक्षा हेतु वन विभाग से ग्राम पंचायत वन समिति द्वारा स्वीकृति ली जाकर वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में हलमा को अंजाम दिया गया।
कंटूर ट्रेंच का किया निर्माण
उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने बताया कि वन विभाग के वनपाल ईश्वरसिंह कनेश, हशमतउल्लाखान, आरएम डामोर एवं कमसू डामोर ने बताया कि कन्टूर ट्रेंच की लंबाई तीन मीटर, चौड़ाई डेढ फीट तथा गहराई डेढ़ फीट कुल 22. 6 घन फीट में की गई, कुल 600 रनिंग मीटर का निर्माण किया जा चुका है। हलमा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राम पंचायत पंचखेरिया के सरपंच मंगलिया कटारा, प्रगति संस्था के संयोजक बहादुरसिंह कटारा तथा पर्यावरण प्रेमी विजय मेडा परनाली, यूथ डायरेक्टर फादर सोनू वसुनिया, रमेश कटारा आदि ने सहयोग प्रदान किया।
Trending
- फांसी के फंदे पर लटका मिला बालक का शव, पुलिस जांच में जुटी
- जनजातीय गौरव दिवस को लेकर हुई बैठक, पटेल, पुजारा और चौकीदार सम्मेलन पर भी हुई चर्चा
- फ्लोरोसिस से बचाने के लिए बनाई गई पानी की टंकी बनी शो पीस
- दर्दनाक हादसा : 2 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत
- झाबुआ जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नटवर डोडियार विजयी
- स्कूटर खरीदने गए युवक के नाम पर 47,700 का फर्जी लोन निकला; युवक ने दो लाेगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
- एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, अव्यवस्था और जाम से आजाद हुआ बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेगी ‘साफ, सुंदर और सुरक्षित’ सुविधा
- जनजाति गौरव दिवस पर मातृशक्ति सम्मेलन में बोले वक्ता- महिलाओं ने ही अपने पूर्वजों की रीति रिवाज को जीवित रखा
- युवक ने परिजनों से मांगे रुपये… नही दिए तो काट ली हाथ की नस
- मंत्री भूरिया के प्रयासों से जिले में 53.27 करोड़ की लागत के छात्रावासों के निर्माण की मिली प्रशासकीय स्वीकृति