बाबा कोकिन्दा पर्वत से लगी पहाडिय़ों पर हुआ हलमा
जल संग्रहण व पर्यावरण संरचना के लिए प्रगति संस्था की अनूठी पहल
झाबुआ। जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर ग्राम पंचायत पांच खेरिया स्थित बााब कोकिन्दा पर्वत से लगी वन क्षेत्र की पहाडिय़ों पर हलमा (श्रमदान) कर कन्टूर ट्रेंच का निर्माण कैथोलिक डायसिस झाबुआ की प्रगति संस्था, ग्राम पंचायत पांचखेरिया तथा स्थानीय युवाओं द्वारा वन विभाग के निर्देशन पर किया गया। प्रगति संस्था के मालहिंग कटारा ने बताया कि ग्राम नागनवट बडी व छोटी, परनाली, नवाटापरा, काकनवानी, अगासिया, ओचका तथा ग्राम पंचायत पंचखेरिया के लोगों तथा युवाओं ने स्वेच्छा से इस वन क्षेत्र में पहुंचकर हलमा में भाग लिया। डायसिस के यूथ डायरेक्टर फादर सोनू वसुनिया ने बताया कि जल संग्रहण तथा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हर पहाड़ी जहां उपयुक्त लगती है युवाओं से संपर्क कर उन्हें ऐसे कार्यो हेतु प्रेरित किया जाता है। वे अपने इस पुनित कार्य में हाथ बंटाते है। वन क्षैत्रों में जल संग्रहण तथा पर्यावरण रक्षा हेतु वन विभाग से ग्राम पंचायत वन समिति द्वारा स्वीकृति ली जाकर वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में हलमा को अंजाम दिया गया।
कंटूर ट्रेंच का किया निर्माण
उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने बताया कि वन विभाग के वनपाल ईश्वरसिंह कनेश, हशमतउल्लाखान, आरएम डामोर एवं कमसू डामोर ने बताया कि कन्टूर ट्रेंच की लंबाई तीन मीटर, चौड़ाई डेढ फीट तथा गहराई डेढ़ फीट कुल 22. 6 घन फीट में की गई, कुल 600 रनिंग मीटर का निर्माण किया जा चुका है। हलमा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राम पंचायत पंचखेरिया के सरपंच मंगलिया कटारा, प्रगति संस्था के संयोजक बहादुरसिंह कटारा तथा पर्यावरण प्रेमी विजय मेडा परनाली, यूथ डायरेक्टर फादर सोनू वसुनिया, रमेश कटारा आदि ने सहयोग प्रदान किया।