बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहा रेत से लदा ट्रक “खाई ” मे गिरा ; चालक के दबने की आशंका

0

अलीराजपुर Live के लिए नानपुर से “जितेन्द्र वाणी” की EXCLUSIVE रिपोर्ट 

नानपुर थाने के सेजगांव मे अब से थोडी ही देर पहले रेत से भरा ओवरलोड ट्रक एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश मे एक खाई मे जा गिरा ..इसके चलते क्लीनर गंभीर रुप से घायल हो गया जबकि चालक लापता है आशंका जताई जा रही है कि चालक ट्रक के नीचे दबा हो सकता है फिलहाल घटना स्थल पर भारी भीड जमा हो गयी है ओर डायल 100 ओर 108 सेवा भी मोके पर पहुंची ओर शुरूवाती रेस्क्यू किया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.