बाइक व चैन स्नेचिंग में शामिल चोरों की पहचान करने वाले को पुलिस देगी इनाम 10 हजार रुपए

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को शहर के झंडाबाजार मोहल्ले में चोरों ने एक बाइक को निशाना बनाया। गौरतलब है कि झंडाबाजार मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगे होने से बाइक चोरों की इमेज कैमरे में कैद हुआ। वहीं शहर के वार्ड नंबर 2 मुलेवा गली की निवासी महिला पिंकी गोपाल लछेटा रविवार सुबह 11.30 बजे से विवाह समारोह में अकेली जा रही थी कि अचानक घर के समीप ही दो बाइक सवार बदमाश आए और गले में पहनी सोने की चैन व मंगलसूत्र छीनकर भाग निकले थे। इस वारदात के बाद नगर में सनसनी फैल गई। थाना प्रभारी को फरियादी बाइक मालिक जवाहरलाल मनोहरलाल भटेवरा ने एक आवेदन देकर मांग की कि चोरी की घटनाएं शहर में बढ़ती जा रही है और इसका वे शिकार भी हुए है। शनिवार मध्य रात्रि में उनके निजी मकान से हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस एमपी 45 एमए 8627 को घर से उठाकर चोरी कर ले गए। जब सुबह घर के बाहर उन्होंने बाइक को नहीं पाया कि तो फरियादी जवाहरलाल भटेवरा ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो उन्हें दो बाइक चोर नजर आए। फरियादी भटेवरा ने वीडियो क्लिपिंग और आवेदन देकर थाना प्रभारी से मांग की है कि चोरों की पतारसी कर उनकी बाइक पुलिस दिलवाए। वहीं चोरी की वारदात में बढ़ोतरी को लेकर एसडीओपी आरआर अवासिया ने बताया कि एसपी के निर्देशानुसार वीडियो क्लिपिंग में चोरों को पहचानकर मुखबिरी करवाएगा तो उन्हें 10 हजार रुपए का इनाम पुलिस द्वारा दिया जाएगा। साथ ही मुखबिर का नाम पुलिस गुप्त रखेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.