बरसात में सड़क उखड़ी, जिम्मेदार मौन

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बरझर से फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
बारिश का मौसम चल रहा है और ऐसे में चंद्रशेखर आजाद नगर और बरझर को जोडऩे वाले मार्गों की हालत खराब हो चुकी है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग मौन धारण कर बैठा है जबकि इन सड़कों पर चलने वाले वाहन चालक व राहगीर परेशानियों से रोज दो चार हो रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद नगर, खुटाजा-बरझर मार्ग, कट्ठीवाड़ा फाटक, बडग़ांव से बरझर मार्ग की हालत यह है कि गड््ढों में सड़क को ढंूढकर वाहन चलाने पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर बारिश होती है तो वाहन चालकों को पता ही नहीं चलता है कि गड््ढे कहां है और रोड़ कहां? बारिश की वजह से रोड कीचड़ में तब्दील हो जाता है और सड़क शासन की पानी रोको अभियान को सार्थक करते नजर आती है, जिससे चालकों की जान आफत में है, और जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार विभाग का मौन धारण कर बैठ जाना राहगीरों को भारी पड़ रहा है। गौरतलब है कि आजादनगर को जोडऩे वाली दोनों सड़के जर्जर है अब वाहन चालक जाए तो किधर जाए? इसके विपरीत दूसरी सड़क के दोनों साइड पर झाडिय़ां उग आई है जो सड़क को घेर लिया जिससे हर वक्त दुर्घटना का भय बना रहता है। अब देखना यह है कि जिम्मेदार विभाग इस ओर कब ध्यान देगा? या यूं ही इस मार्ग पर चलने वाले राहगीर परेशान होते रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.