बदमाशों ने बनाया जैन मंदिर को निशाना ; पुलिस की घेराबंदी से चुराया माल फेककर हुए रफूचक्कर

0

अर्पित चोपड़ा @ खवासा

सोमवार मंगलवार की रात बदमाशों ने स्थानीय जैन मंदिर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार चोर रात तीन बजे मंदिर पहुंचे और बाहर लगे गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे, उसके बाद मंदिर के मुख्य दरवाजे का नकुचा चटकाकर वारदात को अंजाम दिया। बदमाश मंदिर के मुख्य दानपात्र को तोड़कर दान राशि ले जाने में सफल हो गए। घटना के दौरान ही आसपास के रहवासियों के उठने से बदमाश दानपात्र में कुछ चिल्लर और छोटी दानपेटी छोड़कर भाग निकले जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया। रात में ही बदमाशों द्वारा कुम्हार मोहल्ले स्थित एक मकान में भी चोरी का प्रयास किया किन्तु सफलता नहीं मिली। घटना की जानकारी मिलते ही खवासा पुलिस चौकी प्रभारी सुशील कुमार पाठक को सूचना दी गई।

*पुलिस की घेराबंदी से घबराए चोर ; माल छोड़ भागे*

CCTV का फ़ोटोa

सूचना मिलते ही गश्त कर रहे चौकी प्रभारी पाठक तत्काल दल बल के साथ पहुंचे और मौका मुआयना किया। संदेहास्पद आवाजाही की जानकारी मिलने के बाद चौकी प्रभारी पाठक मय स्टाफ घेराबंदी कर सर्चिंग कर रहे थे इसी बीच यह घटना हो गई। सूचना से सतर्क पुलिस की चारों तरफ से की जा रही घेराबंदी से बदमाश घबरा गए और मंदिर से चुराई दानराशि को मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के आगे नाली में फेंक भाग खड़े हुए। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

*खवासा पुलिस सफलता के करीब*

घटना के बाद से ही चौकी प्रभारी ने दलबल के साथ सघन सर्चिंग की। सुबह आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले गए जिसमे चार बदमाश दानराशि लेजाते हुए ट्रेस हुए है।
चौकी प्रभारी सुशील कुमार पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.