अर्पित चोपड़ा @ खवासा
सोमवार मंगलवार की रात बदमाशों ने स्थानीय जैन मंदिर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार चोर रात तीन बजे मंदिर पहुंचे और बाहर लगे गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे, उसके बाद मंदिर के मुख्य दरवाजे का नकुचा चटकाकर वारदात को अंजाम दिया। बदमाश मंदिर के मुख्य दानपात्र को तोड़कर दान राशि ले जाने में सफल हो गए। घटना के दौरान ही आसपास के रहवासियों के उठने से बदमाश दानपात्र में कुछ चिल्लर और छोटी दानपेटी छोड़कर भाग निकले जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया। रात में ही बदमाशों द्वारा कुम्हार मोहल्ले स्थित एक मकान में भी चोरी का प्रयास किया किन्तु सफलता नहीं मिली। घटना की जानकारी मिलते ही खवासा पुलिस चौकी प्रभारी सुशील कुमार पाठक को सूचना दी गई।
*पुलिस की घेराबंदी से घबराए चोर ; माल छोड़ भागे*
