फ्लॉवरलेट एकेडमी मिशन स्कूल के नए भवन की हुई शुरुआत

0

1 2 झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
थांदला। कैैथोलिक डायसिस झाबुआ के थांदला में फ्लॉवरलेट एकेडमी मिशन अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नए भवन का शुभारंभ बिशप इंदौर डॉ.टीजे चाको, बिशप उदयपुर डॉ.देवप्रसाद गणावा, झाबुआ बिशप डॉ. बसील भूरिया, मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी थादला दयाराम सोलंकी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीईओ दयाराम सोलंकी ने कहा कि थांदला मिशन बहुत पुराना स्कूल है और यहां के विद्यार्थी उत्कृष्ट शिक्षा ग्रहण करते हैं तथा मेधावी छात्रों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के हाथों पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं। इसी प्रकार उत्तरोत्तर प्रगति करते हैं। डॉ.देवप्रसाद गणावा ने बच्चों के अभिभाषकों से कहा कि आप लोगों ने इस संस्था पर विश्वास किया इसलिए हम यहां पर यह कार्य पाए। आप भविष्य में इस प्रकार का सहयोग देते रहेंगे। बिशप डॉण्टीजे चाको ने कहा कि प्रशासन व आम जनता सहयोग प्रदान करें, तो सब कुछ संभव है। उन्होंने श्री सोलंकी से भी सहयोग की अपेक्षा की। बिशप डॉ. बसील भूरिया ने बच्चों से आग्रह किया कि वे प्रतिदिन नियमित स्कूल आए व लगन व मेहनत से पढ़ाई करें तभी सफलता आपके हाथ में है।
कोयम्बटूर की सिस्टर को एफएसपीएम सौंपा
कैथोलिक चर्च थांदला के संचालक फादर कसमीर डामोर ने बताया कि स्कूल संचालन का कार्य कोयम्बटूर तमिलनाडु की एफएसपीएम की सिस्टर को सौंपा है। उनकी संस्था द्वारा भारत में 200 से अधिक की संख्या में स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। स्कूल की प्राचार्य सिस्टर पेटरिसिया होगी। भवन शुभारंभ पर उन्होंने खुशी जाहिर की। इस उद््घाटन समारोह में मंदसौर से फादर केनेडी थॉमसए अंतोन कटाराए डायसिस सचिव फादर थॉमस पीएए एसवीडी संस्था के प्रोविंशियल सिस्टर प्रोविंशियल एफएसपीएम सिस्टर सेलिन निर्मला, वीजी फादर पीटर खराड़ी, फादर स्टीफन वीटीए पीआरओ कैथोलिक डायसिस के फादर रॉकी शाह, फादर जोसफ जीरा, पूर्व प्राचार्य फादर मैथ्यू मारिया सुसाइ, स्कूल प्रबंधन फादर वीरेंद्र भूरिया, फादर बसंत, फादर बैंजामिन, जोसफ माल, भूरा गणावा, पल्ली सचिव मथियास रावत, राजू कटारा, मार्था डामर एवं पल्ली परिषद के सदस्य ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया। इसके पूर्व समस्त अतिथियों को बैंडबाजों के साथ जुलूस में समारोह स्थल पर लाया गया। कार्यक्रम का संचालन फादर माइकल मकवाना ने किया एवं आभार फादर कसमीर डामोर ने माना। यह जानकारी मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.