फॉलोअप : जमीन विवाद में 6 ग्रामीणों को लगी गोली, 1 गम्भीर घायल, पुलिस ने कहा- आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई
राज सरतलिया, पारा
पारा चौकी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पलासडी के ग्राम घावलिया में एक हफ्ते में 2 बार हुए खूनी संघर्ष से ग्रामीण सहमे हुए हैं। 15 जुलाई को जमीन विवाद में गोलियां चलने के साथ जमकर पत्थरबाजी भी हुई थी,जिसके बाद चौकी प्रभारी रमेश कोली एवं उनकी टीम ने ग्राम में जाकर आरोपियों की तलाश की थी। मगर कोई भी आरोपी नहीं पकड़ा गया। रविवार को एक बार फिर पानसिंह हटिला और कोदर मेडा का यह विवाद बढ़ा और शाम करीब 6 बजे एक बार फिर पत्थर, तीर और बंदूकों से दोनों पक्षों में खून खराबा शुरू हो गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती इसके पूर्व ही एक पक्ष के थावरिया, वीनू, राजू तथा विजेंद्र गोली से तथा भीमा और सुरसिंह पत्थर से घायल हो गए थे। वहीं दूसरे पक्ष के खेल सिंह तथा मानसिंह को भी गोली लगी थी। वहीं भूरसिंह तीर से घायल हुआ था। चौकी प्रभारी रमेश कोली ने बताया कि पुलिस अधिक्षक विनीत जैन के निर्देश पर दोनों पक्षों के आरोपियों पर बलवा तथा धारा 307 का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। अभी पुलिस ने एक पक्ष के कोदर मेडा और सुखराम मेडा तथा दूसरे पक्ष के पानसिंह हटिला और भूरू निनामा को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही दोनों पक्षों के 10 से 12 लोगों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस ने अवैध हथियार रखने एवं उनका उपयोग करने के जुर्म में 25 आम्र्स एक्ट का मामला भी दर्ज किया है। हालांकि पुलिस को अब तब किसी भी हथियार की जब्ती नही कर पाई है। चौकी प्रभारी रमेश कोली ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देश पर सोमवार को पारा चौकी के तानसिंह, एसएफ सहायक उप निरीक्षक तथा 4 जवानों को ग्राम घावलिया में तैनात किया गया है।
यह है मामला-
ग्राम घावलिया हल्का न 121 के पटवारी लोकेंद्र रावत के अनुसार ग्राम के कालू पानसिंह हटिला ने करीब 9 वर्ष पूर्व कोदर मेडा को यह जमीन बेची थी लेकिन तब उसकी रजिस्ट्री नहीं करवाते सिर्फ नोटरी करवाई थी और वहां कोदर पिछले 9 वर्ष से खेती कर रहा था। पानसिंह ने जमीन अपनी होना बताया और मामला कोर्ट में गया और कोर्ट ने फैसला पानसिंह के पक्ष में सुनाया। इसके बाद इस वर्ष पानसिंह ने इस जमीन पर बुआई भी कर दी थी लेकिन यह जमीन विवाद फिर शुरू हो गया।
अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।