एक डॉक्टर को कैसे महंगा पड़ गया फैसबुक पर धार्मिक भावनाओं को आहत करना, देखिए इस खबर में

0

झाबुआ लाइव के लिए मुकेश परमार की रिपोर्ट-
झाबुआ कोतवाली के अंतर्गत पारा कस्बे में चिकित्सा व्यवसाय करने वाले निजी चिकित्सक डॉ. अतीक खान को अपने फैसबुक प्रोफाइल पर एक फैसबुक पेज की फोटो शेयर करना महंगा पड़ गया। दरअसल डॉ. अतीक ने मुस्लिम वल्र्ड वेबसाइट नामक एक पेज पर पोस्ट एक फोटो को शेयर किया था जिस पोस्ट में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले आपत्तिजनक कंटेंट थे।
दरअसल यूपी में बूचडख़ानों पर कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया सहित संसद में माहौल गर्म है उसके संदर्भ में इस तरह की पोस्ट को आपत्तिजनक माना जा रहा है। एसडीओपी झाबुआ एसआर परिहार ने बताया ने कि आरोपी के खिलाफ आयपीसी की धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अतीक खान को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में सबसे पहले पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन को जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत ही आरोपी को गिरफ्तार कर झाबुआ कोतवाली लाने और गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.