फुहड़ बैली डांस के लिए नगर परिषद के पास 15 लाख कहां से आए : सांसद भूरिया

0

झाबुआ। भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं नेतागण सत्ता के मद में इतने मदहोश हो गए है कि वे जनहितैषी योजनाओं पर राशि खर्च न करके जनता की गाढ़ी कमाई का दुरूपयोग कर महाराजाओं की तरह मनोरंजन करने में लगे है तथा अपने आपको चरित्रवान पार्टी का चेहरा बताने में लगे हुए है। वे सत्ता के मद में ये भी भूल गये है कि जनता इनकी करतूतों को देख रही है और समय आने पर इसका जवाब भी देगी। उक्त आरोप सांसद कांतिलाल भूरिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लगाया। भूरिया ने कहा कि थांदला नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उनके सहयोगियों द्वारा 15 लाख से अधिक खर्च कर बैले डांस करवाया जो कि पूरी तरह फूहड़ था जिसे कोई सभ्य व्यक्ति परिवार के साथ देखना पसंद नहीं करता किंतु इसे भाजपा जिलाध्यक्ष सहित भाजपा विधायक द्वारा जनप्रतिनिधि एवं भाजपा के कार्यकर्ता आनंद लेते रहे। आज लोग बिजली, पानी, सड़कों की समस्याओं से जूझ रहे है तथा इस कार्य के लिए इन नेताओं के पास राशि नही है किंतु बैली डांस आयोजन के लिए राशि कहां से जाती है? यह विचारणीय है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश रांका, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदालाल डामोर, कांग्रेस नेता नगीन शाह, कादर खान आदि ने भाजपा समर्थित नगर परिषद आयोजित कार्यक्रम की कड़े शब्दों में निदंा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.