फुटतालाब बना वृंदावन धाम

0

मेघनगर:
‘नाचत रास मे लाल बिहारी, बृज के नंदन की देखो लीला न्यारी, मेरी ष्याम से नजरिया लग गई, सुन ओ बृज की छोरी, आज सखी मन पावन हमारो वृदांवन, चंदा नाचे सूरज नाचे नाचे तारे संग।’ उक्त संगीतमय भजनों के साथ वनेष्वर मारूति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुटतालाब में प्रथम दिन रासलीला में वृंदावन का नजारा देखने को मिला। वनेष्वर मारूति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर समिति, पप्पू भैया मित्र मंडल व चुन्नु भैया मित्र मंडल के संयोजन में श्रीगणेषजी, श्री लक्ष्मीजी, श्री सरस्वतीजी और मां अंबे माताजी की प्राण प्रतिश्ठा की पंचम वर्शगांठ पर रामनवमी की रात्रि कृश्ण भजनों व रासलीला में वातावरण में नवरस घोल गई।

DSC_0470

रामदासजी त्यागी टाटवाले बाबा व मंहत मुकेषदासजी महाराज ने द्वीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम की षुरूआत की। अंतराश्ट्रीय कलाकारों का स्वागत पूरणमल जैन, श्रीमती वीणादेवी जैन, श्रीमती सीमा जैन, रिंकू भैया, जैकी जैन, रेखा जैन, पूजा, अंतिमबाला, पूर्वी एवं परिवारजनों ने किया। देररात तक रासलीला में नयनाभीराम नृत्यो ने वृंदावन गोकुल व मथुरा की झांकी प्रस्तुत की, जिसे उपस्थितजनो ने प्रोत्साहन स्वरूप सराहा।

 

मयूर नृत्य व अग्नि नृत्य ने किया मनमोहित:

DSC_0527
जब रासलीला के कलाकारांे ने हैरतअंगेज व दीप व थाली नृत्य प्रस्तुत किया तो सभी आष्चर्यचकित रह गए। बरसाने की होली व मयूर नृत्य ने दर्षकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। उक्त आयोजन में नगर सहित अगराल, थांदला, झाबुआ, रंभापुर सहित ग्रामीण अंचलों के हजारों लोगों की उपस्थिति रही।

DSC_0513

 

 

दर्षन लाभ लिया –

रामनवमीं की संध्या पर वनेष्वर धाम मंदिर में उद्योगपति बृजेन्द्र षर्मा, समाजसेवी सुरेषचंद्र जैन, विपणन सहकारी संघ अध्यक्ष संजय श्रीवास, फुटतालाब सरपंच बहादुर भाई खराड़ी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने दर्षन कर धार्मिक लाभ लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति से जुड़े हरिराम गिरधाणी, सुभाश गेहलोत, आनंदीलाल पडियार, विकास बाफना, दिनेष बैरागी, मीडिया प्रभारी निसार रंभापुरी, सुनील, राजु भाई, टीनु जैन, जैपी पंचाल, राहुल आदि तनमयता से जुटे हुए हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.