फिर पकड़ा गया अवैध शराब का जखीरा, चार लोग गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस भी मिले

0

पेटलावद, हमारे प्रतिनिधिः झाबुआ जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का दौर जारी है। अब पेटलावद पुलिस ने 72 पेटी विदेशी शराब जब्त की है। आशंका है कि तस्करी के जरिए अवैध रूप से यह शराब गुजरात भेजी जा रही थी।

पेटलावद पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि दो कारों के जरिए अवैध शराब का परिवहन हो रहा था। इसी सूचना के आधार पर बदनावन-पेटलावद रोड़ पर खामरीपाडा गांव में नाकेबंदी कर कार्रवाई की गई।

Awaidh Sharab 01
Awaidh Sharab 02

दो कारों में मौजूद चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जब तलाशी ली तो कार में 72 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई। जब्त की गई शराब की कीमत तीन लाख रूपए आंकी गई है। पुलिस अब पता लगा रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और कहां भेजी जा रही थी।

Awaidh Sharab 03

टीआई कुंवर शिवजी सिंह के मुताबिक तस्करों के साथ पिस्टल के अलावा पांच राउंड कारतूस भी मिले है। उन्होंने बताया कि एक कार में तीन और दूसरी कार में दो लोग सवार थे। पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक शख्स चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। उसकी तलाश में पुलिस छापामार कार्रवाई कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.