फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में रोष

0

झाबुआ लाइव के लिए दिनेश वर्मा की रिपोर्ट-
शहर से दो किलोमीटर दूर ग्राम बडक़ुआं में सुबह 9 बजे सतीश देवदा के मकान के बाहर घास के मचान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई लेकिन जब फायर ब्रिगेड नहीं पंहुचा और तेज हवा के कारण आग तेजी सर फैलने लगी तो ग्रामीणों ने स्वयं ही घर के बर्तनों से आग बुझाना शुरू कर दिया लेकिन ग्रामीण जब तक आग बुझा पाते मचान के नीचे रखी 10 क्विंटल मक्का एव मचान पर रखा सारा घास जल कर राख हो गया। फायर ब्रिगेड नहीं आने से ग्रामीण निराश दिखा दिए। जिस प्रकार से बार बार फोन करने के बाद भी फायर ब्रिगेड जब नहीं पंहुची तो ग्रामीणों ने कहा की शासन की ऐसी सुविधा का क्या लाभ? हमारा नुकसान हो रहा था और हम मजबूर हो रहे थे क्योंकि यहां इतना पानी भी नहीं था की हम इस प्रकार की आग को जल्दी बुझा पाते?
शहर में भी नहीं पंहुची फायर ब्रिगेड-
यही नहीं शनिवार को शहर की कोतवाली के समीप बने शासकीय क्वॉटर के समीप भी खेत में अचानक आग लग गई थी और तेज आग की लपटों से घबराकर यहां रहने वाले लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलवाया मगर डेढ़ घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचा बाद में पुलिस ने टैंकर की व्यवस्था कर रहवासियों की मदद से आग बुझाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.