झाबुआ – झाबुआ से 10 किमी दूर ईशगढ़ (पिपलिया) कैथोलिक चर्च के अनास नदी किनारे प्रसिद्ध फातिमा की रानी माता मरियम का 75वीं वर्षगांठ पर पर्व धूमधाम से मनाया गया। हजारो की संख्या में उपस्थित मरियम भक्तो ने ग्रोटो पर पहुंच कर मन्नते एवं मां के प्रति भक्ति प्रार्थनाएं अर्पित की। ग्रोटो पर्व समारोह चर्च प्रागंण से जुलुस से प्रारंभ हुआ तथा नदी किनारे स्थित मां मरियम के ग्रोटो पर मिस्सा पूजा समाराह हुआ जिसमें मुख्य याजक एवं अतिथि नवनियुक्ति बिशप बसील भूरिया ने वीजी फादर पीटर खराड़ी झाबुआ के डीन फादर स्टीफन वीटी, थांदला डीन फादर अंतोन कटारा व रतलाम के डीन फादर थाॅमस केनेडी के साथ 28 पुरोहितो ने भाग लिया। समारोह में बिशप भूरिया ने उपस्थित मरियम भक्तो से कहा कि इस हिरक जयंती ग्रोटो पर्व समारोह में उपस्थित दर्शाता है कि आज यहां हम मां के प्रति भक्ति व आस्था दर्शाता है। आज यहां हम मां के प्रति धन्यवाद व कृतज्ञ प्रकट करने आए है। मां ने हमे जीवन मं आए, अनके कठिनाईयां परेषानियों बीमारी में हमारी सहायता एवं स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया। हम अपने बल या षक्ति से ऐसी असाध्य बीमारी एवं तकलीफ को दूर नही कर सकते किन्तु मां के माध्यम से ईश्वर द्वारा हम अनेक कृपाएं व वरदान प्राप्त करते है। मिस्सा समारोह के दौरान बाईबल पाठ का वाचन विलसन डामर व मोनिका भाबर ने किया। पल्ली पुरोहित फादर सहाईदास एसएसी व फादर एंटनी ने स्वागत गायक दल जोय गोवारिया, अरविंद मण्डोरिया मास्टर पीटर, संजय, अजय, विमल, अनिता मामे्रट अगासिया, ज्योत रानी, दीपीका, सोनू, प्रिया आदि ने भक्ति गीतो की प्रस्तुति दी। पीआरओ फादर रोकी षाह ने संपूर्ण कार्यक्रम व समारोह का संचालन किया तथा आभार फादर सहाईदास ने माना। समारोह मे कुल 575 मनन्ते व धन्यवाद की मिस्साएं अर्पित की गई। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया
Prev Post
Next Post