प्री मैट्रिक बालक छात्रावास अधीक्षक निलंबित

0

can-stock-photo_csp20347807झाबुआ । 18 सितम्बर को रात्रि 8 बजे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शकुन्तला डामोर ने प्री मैट्रिक बालक छात्रावास मोहनकोट का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि छात्रावास में काफी अव्यवस्था है। प्रकाश व्यवस्था नहीं है एवं अधीक्षक नशे की हालत में है। सहायक आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छात्रावास अधीक्षक सुदंरसिंह रावत को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगी नियत किया गया है।

जनशिक्षक अमरसिंह एवं पप्पू खपेड़ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
झाबुआ। प्रभारी अधिकारी एम.डी.एम जिला पंचायत झाबुआ द्वारा भगोर संकुल अंतर्गत प्राथमिक शाला संदला एवं सेमलिया बडा संकुल प्राथमिक शाला पिथनपुर विकासखंड झाबुआ का आकस्मिक निरीक्षण करने पर पाया गया कि इस सत्र में जन शिक्षक द्वारा शाला का निरीक्षण नहीं किया गया है। निरीक्षण पंजी में कोई टीप नहीं है, शाला में मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। शाला में एमडीएम के संबंध में वरिष्ठ को अवगत नहीं कराया गया है। शासन की महत्वपूर्ण योजना की माॅनिटरिंग में लापरवाही के कारण जन शिक्षक, जनशिक्षा केन्द्र भगोर अमरसिंह बारिया, पप्पू खपेड जनशिक्षक, जनशिक्षा केन्द्र सेमलिया बडा को मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तीन दिवस में उत्तर प्रस्तुत के लिए सूचना पत्र जारी किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.