भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
कोरोना महामारी के चलते गुजरात के अंदर 46 दिन से ज्यादा लॉकडाउन में फंसे अलीराजपुर जिले के प्रवासी मजदूरों को के राजकोट के अमरेली गुजरात से बस क्रमांक जीजे 04 जेझ 0597 जो अलीराजपुर जिले के प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही थी जिसमें अलीराजपुर जिले के बडी गांव की रहने वाली पातली बाई पति दीपू उम्र 25 वर्ष को बस के अंदर ही प्रसूति पीड़ा हुई इसकी जानकारी पातली बाई के पति ने बस के स्टाफ को दी जिससे बस चालक शीघ्रता से पिटोल बॉर्डर तक बस ले आया। प्रसव पीड़ा की वेदना को देखते हुए बस चालक ने बॉर्डर पर उपस्थित झाबुआ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर को यह बात बताई और विजय डावर ने तुरंत बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे पेटलावद के चोयल हॉस्पिटल के पैरामेडिकल स्टाफ की सहायता से सुरक्षित प्रसूति बस में ही कराई गई। इसके बाद जच्चा बच्चा को बस सहीत पिटोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉक्टर अंतिम बड़ों लेने स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें बच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं डॉक्टर बड़ोले ने बताया कि उन्हें पौष्टिक आहार दिया जाएगा और 3 दिन तक यहीं पर स्वास्थ्य परीक्षण होगा। इस पर इस प्रस्तुति को कराने के लिए पिटोल बॉर्डर पर पुलिस विभाग से निरीक्षक दिनेश शर्मा, एएसआई भामदरे, एसआई रमेश कोली, अशोक गिरवाल, प्रधान आरक्षक दिनेश वर्मा, प्रआर रामबाबू, आरक्षक सुभाष, चोयल हॉस्पिटल पेटलाद के पैरामेडिकल स्टाफ के संजय वसुनिया एवं गोपाल मुलेवा की सराहनीय भूमिका रही।
)