झाबुआ। प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य गुरुवार को अन्त्योदय मेले में डॉ.भीमराव अम्बेडकर चित्र में माल्यार्पण एवं दीप्प प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर अनुराग चौधरी एवं एसपी संजय तिवारी द्वारा प्रभारी मंत्री एवं विधायक पेटलावद निर्मला भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक थांदला कलसिंह भाभर का पुष्पमाला से अभिनन्दन किया एवं अपर कलेक्टर दिलीप कापसे द्वारा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार एवं कल्याणसिह डामोर, प्रदेश प्रतिनिधि का पुष्प माला से अभिनन्दन किया गया। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों का पुष्पमाला से अभिनन्दन, अमरसिंह मौरे महाप्रबंधक उद्योग द्वारा किया गया। प्रभारी मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा निरतंर गरीबों के लिए विकास योजनाओं के माध्यम से सर्र्वांगीण विकास कर रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से गरीबों को गांव-गांव जाकर एवं प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से गरीबों को आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर रही है। प्रभारी मंत्री जिले के कलेक्टर, अधिकारी एवं कर्मचारी अच्छा कार्य कर रहें है। इन्हें निश्चित ही पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने की योजना का शुभांरभ किया जा चुका है। देश में 5 करोड़ महिलाओ को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। देश में एलईडी अनुदान योजना के अन्तर्गत प्राप्त कर सकते है। वही कलेक्टर अनुराग चौधरी ने बताया कि अन्त्योदय मेले के अन्तर्गत 975 हितग्राहियो को 2.70 करोड़ की राशि का वितरण आज किया जाएगा। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान 14 अप्रैल से आयोजित कर सभी 375 ग्राम संसद का आयोजन किया गया। जिसमें हितग्राही मूलक योजना का लाभ जिसमें केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं लाभ अधिकतम ग्रामीणो को प्राप्त हो। 31 मई को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का समापन एवं समीक्षा करेगे। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, विधायक कलसिंह भाबर, विधायक निर्मला भूरिया ने अपने विचार रखे।
विद्यार्थियों का किया सम्मान
अन्त्योदय मेले में कक्षा 12वीं में 90 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थी, रश्मि बघेल, हर्षिता राठौर, भूमिका नायक, लालसिह मुवेल, कैलाश बबेरिया, पूनम डोडियार, विनय धोती, उदयलाल दलाल, नदंनी राठौर, आयुशी अरोडा, एवं कक्षा 10वीं 90 प्रतिशत अंक पाने वाले नर्वता हरदास, अजीत डामोर, प्रेमसिंह भाभोर, रीना गमार, मिलसिंह, रितुसिंह, योगेशवीनी, आचल, दिपीका, सारिका, खनिज को पदक देकर प्रभारी मंत्री से सम्मानित किया।
41 वन भूमि पट्टे दिए
अन्त्योदय मेले में निम्न हितग्राहियो को शासन की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया गया, जिसमें व्यक्तिगत मान्य वन भूमि पट्टे के 41 हितग्राहियो को दिए। पांच कृषको को डिबलर, मक्का, नलकूप खनन से लाभान्वित किया गया। कर्मकार कल्याण मंडल, डिलेवरी सहायता, की 4 महिलाओं को 45 हजार के चेक दिए। वहीं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में तीन महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदान कर लाभान्वित किया गया। किसान केड्रिट कार्ड योजना के अन्तर्गत 6 हितग्राहियों को 1 लाख 67 हजार की राशि का चेक दिया गया। केसीसी योजना के अन्तर्गत 6 हितग्राहियों को 5 लाख 58 हजार का चैक दिया गया। किसान केड्रिट कार्ड देवझीरी, 6 हितग्राहियो को 1 लाख 94 हजार का चैक दिया गया। इसमें ग्राम ढेकल बडी के 6 हिग्राहियो को 2 लाख 54 हजार एवं करडावद बडी के 6 हितग्राहियो को 19 हजार, के चैक दिये गये। इसी तरह ग्रामीण आवास मिशन एनआरएलएम मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में भी हितग्राहियो को सामाग्री प्रदान की गई। इस दौरान एसपी संजय तिवारी, अपर कलेक्टर दिलीप कापसे, एसडीएम अशफाक अली, एसीईओ निशीसिंह, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी प्रितेश पांडे एवं जिला अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद थे।
Trending
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप