प्रभारी मंत्री को ” गुमशुदा बताकर 11 हजार ” का ईनाम घोषित 

0

झाबुआ लाइव के लिए दिनेश वर्मा की Exclusive रिपोर्ट-

img-20161108-wa0044-1 img-20161108-wa0045_1478607195301 img-20161108-wa0047_1478607195403 झाबुआ जिला मुख्यालय पर आज दोपहर ” युवक कांग्रेस ” की ओर से प्रदेश के सहकारिता मंत्री ओर झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री ” विश्वास सारंग ” को गुमशुदा बताते हुए उनके गुमशुदा सूचना  पोस्टर शहर के चोराहो पर लगाये जिनमे उनकी सूचना देने वाले को 11 हजार रुपये का नकद ईनाम देने का एलान किया गया है । युवक कांग्रेस के रतलाम लोकसभा अध्यक्ष ” आशीष भूरिया ” ने पोस्टर लगाने के अभियान का आज अपने कार्यकर्ताओ के साथ श्रीगणेश करते हुए कहा कि ” हमने महसूस किया है कि जिले के प्रभारी  मंत्री हमारे आदिवासी जिले की उपेक्षा कर रहे है योजनाए लंबित पडी है जिला योजना समिति की बैठके हो नही पा रही है विकास ओर जनता के काम ठप पडे है प्रभारी मंत्री जी हर महीने अपने आने की सूचना अखबारो मे जारी करवाते है ओर अगले दिन दोरा निरस्त होने की सूचना आ जाती है इसलिए जनता के हित मे हमे यह लगा कि वे आखिर कहां है इसका पता लगाया जाये इसलिए हमने यह पोस्टर जारी कर उनका सुराग मांगा है ओर जानकारी देने वाले को मै खुद 11 हजार रुपये ईनाम दुंगा । दूसरी तरफ बीजेपी जिलाध्यक्ष दोलत भावासार प्रभारी मंत्री के बचाव मे उतर आये है ओर बयान जारी कर कहा है कि यह कांग्रेस की हलकी राजनीति है जबकि मंत्री जी शहडोल उपचुनाव मे बिजी है ओर झाबुआ जिले की हर गतिविधि पर उनकी नजर है गौरतलब है कि विश्वास सारंग करीब 5 महीने पहले जिले के सोमाली मंत्री बने थे ओर अब तक सिफ॔ 15 अगस्त को झंडावंदन करने आये थे । नियमानुसार हर तीन महीने मे जिला योजना समिति की बैठक हो ही जाना चाहिए वह नियम भी झाबुआ मे टुट चुका है कायदे से हर महीने जिला प्रभारी मंत्री को जिले का दोरा करने का निर्देश मुख्यमंत्री दे चुके है ओर जिले मे मंत्रीयों को एक रात बिताने के भी आदेश है । कांग्रेस अब प्रभारी मंत्री की इसी उदासीनता को मुद्दा बना रही है जिला कांग्रेस ओर जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने भी एक बयान जारी कर कहा हे कि विश्वास सारंग भोपाल का मोह नही छोड पा रहे है जिससे झाबुआ जिले का नुकसान हो रहा है ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.