प्रभारी तहसीलदार लवलेश पर हुए जानलेवा हमले को लेकर तहसीलदार/नायब तहसीलदार ने सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
मप्र के जिला सीधी तहसील कुसमी में पदस्थ नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर कल 1 सितंबर को उनके पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले वे गंभीर घायल हो गए जिनका रीवा मेडिकल कॉलेज में इनका इलाज चल रहा है। इसके पूर्व भी कई घटनाएं हुई है, लेकिन शासन स्तर पर तहसीलदार-नायब तहसीलदारों की सुरक्षा प्रदान करने में कोई ठोस व स्थाई कदम नहीं उठाए गए हैं। एक ओर शासन स्तर हमसे राजस्व विभाग से इतर विभागों के काम जैसे अतिक्रमण विरोधी अभियान, एंटी माफिया, अभियान, कालाबाजारी विरोधी अभियान, खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण और आवश्यक संसाधन उपलब्ध करने की बात आती है तो वहीं ढाक के तीन पात। वहीं तहसीलदारों नायब तहसीलदारों ने सामूहिक रूप से राजस्व विभाग से उपरोक्त अभियान का बहिष्कार करेंगे। तहसीलदार व नायाब तहसीलदारों ने शासन से मांग की कि 48 घंटे के भीतर नायब तहसीलदार मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई नहीं की वे विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार भूपेन्द्र भिंडे पेटलावद, नायब तहसीलदार मेघनगर अजयसिंह चौहान, प्र.तहसीलदार झाबुआ-रामा प्रवीण ओहरिया, प्र.तह.रविन्द्र सिंह चौहान, नायब तहसीलदार थांदला ललिता गाडरिया, नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी झाबुआ मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.