प्रभारीमंत्री सारंग करेंगे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण

0

झाबुआ। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त का समारोह पुलिस लाईन ग्राउण्ड झाबुआ में आयोजित किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता,भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन विश्वास सारंग द्वारा प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी। प्रात: 9.07 बजे से मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री संदेश का वाचन किया जाएगा। प्रात: 9.22 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर किया जाएगा। प्रात: 9.45 बजे से पीटी प्रदर्शन एवं राष्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जाएगी। स्वतंत्रता दिवस पर सभी शासकीय कार्यालयों पर 14 ,15 एवं 16 अगस्त की रात्रि को विद्युत व्यवस्था की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराया जाएगा। आज 13 अगस्त को कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल की गई कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी, एडिशनल एसपी सीमा अलावा, ऐसी ट्रायबल शकुन्तला डामोर सहित शासकीय सेवक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम करडावद के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास मे आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि जिले के प्रभारीमंत्री विश्वास सारंग, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं शासकीय सेवकों सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.