प्रभारीमंत्री के कार्यक्रम में दिखा सूनापन, नहीं पहुंचे नगर परिषद के आयोजित कार्यक्रम में नगरवासी

0

thandla-3thandla-2झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नगर परिषद द्वारा प्रभारीमंत्री विश्वास सारंग के नगर आगमन पर नौगांवा नदी पर मुक्तिधाम निर्माण हेतु भूमिपूजन का आयोजन किया। कार्यक्रम में देरी से तकरीबन 7 बजे पहुंचे प्रभारीमंत्री विश्वास सांरग ने मुक्तिधाम पर भूमिपूजन किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारीमंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री के नोटबंदी का पूरे देश में समर्थन मिला, विपक्ष का बंद फ्लॉप रहा। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार नेे प्रदेश मे विकास की गंगा बहाई है जिस कारण जिले में विकास दिखाई दे रहा है। हम सब मिलकर पूरे देश में मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
कुर्सियां खाली, पंडाल रहा खाली –
सबसे बड़ी बात यह देखने को मिली की आयोजन जो कि नगर परिषद द्वारा किया गया, जहां भाजपा की अध्यक्ष है एवं भाजपा बहुमत की परिषद है फिर भी आयोजन में गिनती के इक्का दुक्का पार्षद, न भाजपा मंडल पदाधिकारी दिखाई दिए न ही भाजपा के अन्य पार्षद, न ही कार्यकर्ताओं की भीड़, जो कुछ लोग उपस्थित थे उनमें से कई अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपने आए थे। अब जनचर्चा इस बात कि है भाजापाई कार्यकर्ताओं, मंडल पदाधिकारियों, पार्षदों की अनुपस्थिति का कारण मंत्री से नारजगी है, भाजपा से है या परिषद से। खैर, कारण चाहे जो भी हो मगर खाली कुर्सियां एवं खली पड़ा पांडाल देखकर प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग तो खुश नही हुए होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.