प्रभारीमंत्री का बुधवार को होने वाला जनसंवाद कार्यक्रम हुआ गुरुवार को, शिकायतों का लगा अम्बार, डॉ.भारती को लगाई फटकार

0

रितेश गुप्ता, थांदला
प्रभारी मंत्री विश्वास सांरग के नियत समय पर नगर में नहीं पहुंचने से बुधवार देर रात 9 बजे होने वाला आयोजन गुरुवार को प्रात: 10 बजे आयोजित किया गया। आयोजित जन संवाद में मांगों एवं शिकायतों की कतार लग गई। स्थानीय अष्ट हनुमान मंदीर पर आयोजित जनसंवाद आयोजन में विधायक कलसिंह भाबर, जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया सीसीबी चेयरमैन अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सोनी समेत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वागत किया। जन सवंाद में नप अध्यक्ष व भाजपा नेता विश्वास सोनी, राकेश सोनी, पार्षद समर्थ उपाध्याय, विक्रम सिंगाड़ समेत कई युवाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. भारती के थांदला से तबादला किये जाने हेतु शिकायत की। गौरतलब है कि डॉ. भारती ने अपने निवास के बाहर लगी इलेक्ट्रिक पट्टिका के माध्यम से सूचना लिखी है कि रात्रि 8 बजे बाद उन्हें परेशान न किया जाए। साथ कई अन्य कारणों को लेकर प्रभारी मंत्री को शिकायत की गई जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने तबादले के निर्देश दिए। साथ ही नवापाड़ा निवासी लीलाबाई को गैस कनेक्शन भी इस अवसर पर वितरित किया गया। ग्रामीणों द्वारा विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने, एकबत्ती कनेक्शन बंद होन बाबद भी शिकायते दर्ज करवाई गई। सोनी समाजजनों द्वारा भी जनभगादारी से भवन निर्माण हेतु मांग रखी गई। खालखंडवी निवासी अमरा डामर की शिकायत पर ग्राम खालखंडवी के डामर फलिए हैंडपंप लगाने के निर्देश दिए। प्रभारीमंत्री ने कहा कि सरकार पेयजल समस्या को हल करने में तत्परता से जुटी है उन्होने जनसंवाद कार्यक्रम में जिले मे कही भी पानी की किल्लत तत्काल दूर करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। जनसंवाद कार्यक्रम में निजी विद्यालय में अध्ययनरत छात्र सौम्य नागर ने प्रभारी मंत्री से प्राइवेट स्कूलो की मनमर्जी फीस वसूलने पर रोक लगाने व प्रतिवर्ष कोर्स न बदलने की बात पर प्रभारीमंत्री ने नन्हें छात्र की प्रशंसा करते हुए अपने हाथों से मिठाई खिलाई। वही विभिन्न विभागों की समस्याओं के हल के निर्देश दिए। रमजान के पवित्र माह में वार्ड 5 स्थित बोहरा प्रतिनिधि मंडल ने जर्जर विद्युत तारों को बदलने की मांग की। सारंग ने विभागीय अधिकारियों को तत्काल तार बदलने व वॉल्टेज की समस्या हल करने हेतु विद्युत विभाग के एई को निर्देशित किया। जनसंवाद में विधायक कलसिंह भाबर ने स्थानीय वागडिया फलिया में आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन व स्वास्थ्य केन्द्र खवासा को विधायक निधि से भवन एम्बुलेंस देने की घोषणा की। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन सभी विभागों के विभाग प्रमुख जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। अंत में हनुमान अष्ट मंदिर के महंत की अनुशंसा पर धर्मस्व विभाग द्वारा प्राचीन बावड़ी व मंदिर के रखरखाव हेतु शीघ्र ही राशि देने की बात कही। थांदला से प्रस्थान के पूर्व मंत्री अस्वस्थ्य वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण पाठक से मिलने उनके निवास पर पंहुचे।  इससे पूर्व रात्रि में नगर आगमन के पश्चात प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने बुधवार को रात्रि 1 बजे शासकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया तथा मरीज व उनके परिजनों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। प्रभारीमंत्री ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ. प्रकाश भारती को जनता की शिकायत पर फटकार भी लगाई। मंत्री का काफिला रात्रि में विश्राम हेतु स्थानीय सर्किट हाउस पहुंचा।   

Leave A Reply

Your email address will not be published.