प्रभातफेरी-कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ नवरात्रि का प्रथम दिन

0

झाबुआ लाइव के लिए काकवानी से हरीश पंचाल की रिपोर्ट-
गांव में नववर्ष गुड़ी पड़वा का पहला दिन प्रभातफेरी निकालकर किया इसके बाद कलश यात्रा निकली गई कलश यात्रा में छोटो छोटी बालिकाओं द्वारा सर पर कलश उठाए रखे थे कलश यात्रा ढोल धमाकों के साथ पूरे गांव में निकलती हुई अम्बे माता मन्दिर पहुंची जहां विधि विधान से घट स्थापना हुई। ततपश्चात् गांव में रामायण मंडल द्वारा मिटी के पात्र बांटे गए सदस्यों द्वारा बताया गया की यह पात्र ऐसे व्यक्तियों को दिए जाएंगे जो प्रतिदिन पानी भरकर रखे ताकि गर्मी में पक्षी प्यासे न मरे। इसी तरह शाम को पुलिस चौकी चौराहे पर माता की प्रतिमा स्थापित की गई व गरबे का आयोजन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.