प्रधानमंत्री मोदी की तरह मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की होगी सुरक्षा, पेटलावद की सभा में दो हजार पुलिस अधिकारी-कर्मचारी करेंगे सुरक्षा

0

बुरहान बंगडवाला, झाबुआ
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कल 7 सितंबर को पेटलावद के दौरे के मद्देनजर पुलिस ने उनकी सुरक्षा कई गुना बढ़ा दी है। अब एसपीजी को छोडक़र उनकी सुरक्षा में वे सारे इंतजाम किए जा रहे हैं जो प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर किए जाते हैं। झाबुआ पुलिस के अतिरिक्त 1300 पुलिस कर्मी बाहर से बुलवाए गए हैं जिनमें से 950 नवआरक्षक हैं। एसपी महेशचंद जैन ने झाबुआ लाइव को बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा 1150 पुलिसकर्मी बाहर से आ रहे हैं उनमें से 950 नवआरक्षक हैं तथा एसएफ की दो कंपनियां भी शामिल हैं। इसके अलावा जिले का पूरा पुलिस बल भी तैनात किया जा रहा है। सभा स्थल के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात होंगे। हेलिपेड से लेकर सभास्थल तक मुख्यमंत्री के काफिले को सुरक्षा देने के लिए भारी बल लगाया गया है। कई वरिष्ठ अधिकारी भी पेटलावद पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि एक्ट्रोसिटी एक्ट में संशोधन को लेकर चल रहे कथित आंदोलन के दौरान सिधी जिले में मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला हो चुका है। पुलिस की कोशिश है कि किसी भी तरह से कोई मुख्यमंत्री को काले झंडे न दिखा सके न ही सभा स्थल या काफिले के गुजरने के दौरान किसी तरह का तीखा विरोध जता सके। मुख्यमंत्री के यात्रा कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। पहले मुख्यमंत्री भोपाल से सुवासरा जाने वाले थे तथा सुवासरा से पेटलावद आने का कार्यक्रम था, लेकिन अब सुवासरा का दौरा रद्द कर दिया गया है। अब मुख्यमंत्री सीधे दोपहर 2.45 बजे भोपाल से हेलिकॉप्टर से पेटलावद के लिए रवाना होंगे। शाम 4 बजे उनका हेलिकॉप्टर लेंडिंग करेगा। हेलिपेड से वे सीधे सभा स्थल जाएंगे जहां वे नर्मदा झाबुआ, पेटलावद उद्वहन परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। शाम 5.45 बजे मुख्यमंत्री फिर से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.