खाता खुलवाने के लिए ग्रामीणों को करना पड़ रहीं भारी मशक्कत
झाबुआ। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन योजना प्रारंभ की गई है, पर इसका अंतिम व्यक्ति तक लाभ नही पहुंच रहा है और इसके बाद शुरू की गई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं अटल पेंशन योजना भी महज औपचारिक साबित हो रहीं है। योजनाओं में खाते खुलवाने के लिए हितग्राहियों को काफी मशक्कत करना पड़ रहीं है। यह आरोप जिले की वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने लगाए है। भूरिया ने बताया कि जिले के प्रभारीमंत्री द्वारा पिछले दिनों इन योजनाओं का जिलेभर में शुभारंभ किया गया एवं हितग्राहियों को बढ़-चढ़कर इनका लाभ लेने का आव्हान किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने स्वयं स्वीकार किया कि यह जिला शिक्षा के मामले में काफी पिछड़ा है। भूरिया ने बताया कि शिक्षा के अभाव में ग्रामीणजनों को यह पता ही नहीं चल रहा है कि वह अपना खाता किस तरह खुलवाएं। बैंक चक्कर काटने पर सहीं जवाब नहीं मिल रहा है एवं उन्हें निराश लौटाया जा रहा है। प्रभारी मंत्री द्वारा कहा गया कि डायरेक्ट खाते खुलने से दलाली एवं ठेकेदारी प्रथा समाप्त होगी, लेकिन वह तो अभी भी समाप्त नहंी हो रहीं है। ग्रामीणों को खाता खुलवाने की जानकारी नही होने से, उन्हें इनका ही सहारा लेना पड़ रहा है। पेटलावद क्षेत्र में ग्रामीण हितग्राहियों को इन योजनाओं में खाता खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहीं है। बैंको से उचित जवाब नहीं दिया जा रहा है। तरह-तरह की परेशानियां आ रहंी है।
पलायन पर गए अनेकों ग्रामीण
भूरिया ने आगे बताया कि जिले में वर्तमान में हजारों की संख्या में ग्रामीणजन पलायन पर गए हुए है। उनके खाते खोले जाने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहंी की गई है। योजनाओं में केवल खाते खोले जाने से क्या होना है? इसके लिए हितग्रहियों को योजनाओं का समय पर लाभ मिलना आवश्यक है और योजनाओं का लाभ मिलने पर उनका राशि उनके खाते में सहीं समय पर जमा होना भी अनिवार्य है, तभी खाते खोले जाने का औचित्य है।
Trending
- सारंगी में चाकूबाजी की घटना का खुलासा
- राधेश्याम मालानी का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
- एयरटेल टावर की करीबन 1728 फीट केबल चोरी
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल हुए ग्रामीणों को देखने अस्पताल पहुंचे एसपी, डॉक्टर से लिया हेल्थ अपडेट
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई घायल हुए
- थाना थांदला पर जब्त वाहन UP93CT9721 (आलोक एक्सप्रेस पार्सल वाहन प्राइवेट लिमिटेड ) के वाहन स्वामी व अन्य आरोपियों पर शीघ्र हो सकती है FIR दर्ज
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन किया
- श्रीराम गौशाला समिति ने नवागत कलेक्टर नीतू माथुर का स्वागत किया
- रविवार सुबह सापन नदी में मिले शव की हुई पहचान
- सापन नदी में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, गांव में सनसनी फैली
Next Post