प्रधानमंत्री की सभा से लौट रही बस पलटी खाई, छह यात्री घायल

0

IMG_20160809_190743झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतालिया की रिपोर्ट-
मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा थी और इस सभा में झाबुआ, अलीराजपुर, धार, मंदसौर, नीमच, बडऩगर, रतलाम, बड़वानी समेत मध्यप्रदेश के सभी जिलों से लोगों का हुजूम उमड़ा। इस दौरान प्रधानमंत्री की सभा से आ रही घाटोदा ग्राम पंचायत जिला धार की बस एमपी 46 पी 0102 पारा में राजगढ़ रोड पर पलटी खा गई। बस में सवार 6 लोगों को मामूली चोट आई है। बस के पलटी खा जाने की सूचना डायल 100 को दी गई डायल 100 में कोतवाली पुलिस का अमला पहुंचा और इस दौरान 108 वाहन भी पहुंचा। घायलों को मामूली चोट आई और उनका प्राथमिक इलाज करवाकर पुलिस ने उन्हें रवाना कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.