प्रधानमंत्री की आमसभा में भीड़ जुटाने के लिए जिला प्रशासन पर बनाया जा रहा दबाव : भूरिया

0

झाबुआ। प्रधानमंत्री को महान सपूत शहीद चन्द्रशेखर आजाद की याद उनकी हाल ही में गई जयंती एवं पुण्यतिथि पर नहीं आई। अब 9 अगस्त को वे अलीराजपुर जिले के आजाद नगर में आ रहे है, उनकी व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन पूरे तन-मन एवं धन से लगा हुआ है, यहां तक की उनकी सभा में भीड़ जुटाने का जिम्मा भी भाजपा के प्रादेशिक एवं जिला पदाधिकारियों द्वारा प्रशासन को दिया गया है।
यह आरोप जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती ने लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन प्रधानमंत्री के आने की तैयारियों में पूरी तरह से जुटा हुआ है। प्रशासन द्वारा पूरा दल-बल इसी में लगाया जा रहा है, उधर आमजन परेशान है। उनके भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों में भारी-भरकम राशि पानी की तरह बहाई जा रही है, जो जनता के हितार्थ के लिए खर्च होना चाहिए। भूरिया ने आगे कहा कि हाल ही में 23 जुलाई को चन्द्रशेखर आजाद की जयंती चन्द्रशेखर आजाद नगर में मनाई गई, तब उनकी कुटियां पर उन्हें नमन करने ना तो सतारूढ़ पार्टी का कोई मंत्री और यहां तक भी प्रभारीमंत्री भी नहीं पहुंचे।
किसानों की फसलों को किया जा रहा बर्बाद
भूरिया ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की सभा के लिए जो मंच एवं सभास्थल बनाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा वहां जमीन की खुदाई कर उसका सारा मटेरियल किसानों के खेतों में फेेंका जा रहा है, जिससे किसानों के खेत-खलिहान खराब हो रहे है।

जिला कांग्रेस ने की निंदा
जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर लाला, रूपसिंह डामोर, गेंदाल डामोर, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, सांसद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर आदि ने जिला प्रशासन से इस कृत्य की कठोर निंदा की है एवं कहा कि जिला प्रशासन की इस ओछी कार्यप्रणाली को जिला कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.