प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में मिले गैस चूल्हे से महिलाओं के चेहरों पर आई ख़ुशी

0

dsc_0082 अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से पारस सिंह भदौरिया की रिपोर्ट-
देश के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शुरू की है। जोबट के जनपद पंचायत में आयोजित किया गया कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओ को गैस टंकी, चूल्हा, पास बुक आदि सामान वितरित किया। अर्चनारानी सिंह ने कहा कि इस योजना का एक मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना क्या है। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन मिलेंगे। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से गरीब महिलाओं को जल्द ही मिट्टी के चूल्हे से आजादी मिल जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले अशुद्ध जीवाश्म इंधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है। गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष व जोबट के विधायक माधौसिंह डावर, मुख्य अतिथि अलीराजपुर कलेक्टर शेखर वर्मा, विशेष अतिथि सीवी रविकुमार इंदौर, जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, इंदरसिंह जिला पंचायत सदस्य, एसडीएम केसी ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष दीपक चौहान, मण्डी अध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव, सीईओ नवीन श्रीवास्तव, एएसएम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन फिरोज सागर ने किया आभार बारिया ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.