प्रधानमंत्री आवास की जांच के बाद ग्रामीणों से की चर्चा

0

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगड़वाला की रिपोर्ट-
रामा ब्लॉक के सीएमओ एमएल टांक, गजेंद्रसिंह राठौर और इंजीनियर दिनेश ठाकुर शुक्रवार को खरडूबड़ी में प्रधानमंत्री आवास की जांच करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने करीब 53 आवेदनों के बाद यहां पहुंचे तथा उन मकानों की जांच की जो कच्चे बने हैं तथा जिन्हें पक्का बनाने की आवश्यकता है। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर योजना का लाभ लेने का जिक्र उपस्थितजनों ने किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को मकान बनाने के लिए लाख रुपए की राशि दी जाएगी व मकान में शौचालय भी बनाया जाएगा। इस दौरान 90 दिन की मजदूरी भी सरकार द्वारा दी जाएगी। सरपंच प्रेमसिंह डामोर, सचिव करणसिंह चौहान, रोजगार सहायक भमरसिंह भूरिया व रमेश डामोर समेत ग्रामीण लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.