झाबुआ । मंगलवार रात्रि को स्थानीय आजाद चोक में भाजपा के नगर कार्यालय का फीटा काट कर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नन्दकुमार सिंह ने शुभारंभ किया। कार्यालय के उदघाटन के अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ, मोहनगिरी, विजय नायर, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, दोलत भावसार, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, समस्त पार्षदगण, पर्वतसिंह मकवाना, भूपेश सिंगोड, राजेन्द्र सोनी, महेन्द्र तिवारी, बाबूलाल अग्रवाल, बबलू सकलेचा, अर्पित, समेत बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने आजाद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। नन्दकुमारसिंह चोहान ने कहा कि स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया के असामयिक निधन के कारण संसदीय क्षेत्र का यह उपचुनाव हो रहा है। स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया कर्मठता,ईमानदारी की प्रतिमूर्ति होकर उन्होने कर्मठता के साथ जनजाति वर्ग के लिये संघर्श किया। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी ने उनकी कर्मठता, ईमानदारी एवं जुझारूपन के चलते राष्ट्रीय जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया था जिस पर वे खरे भी उतरे। चोहान ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह द्वारा जिले को दी गई सोगातों का जिक्र करते हुए कहा कि इस जिले में तीन-तीन महाविद्यालय, आदर्श महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज की सौगाते दी है। यहां की सूखी बंजर भूमि को सिंचित करने के लिये 22 हजार करोड़ रुपए की नर्मदा लिफ्ट एरीगेशन योजना पर काम भी शुरू हो गया है। उन्होने पूर्व कांग्रेसी सांसद कांतिलाल भूरिया को आडे हाथ लेते हुए कहा कि वे 4-4 बार विधायक एवं सांसद रहे,केन्द्र एवं प्रदेश में आदिवासी विभाग के तािा कृषि विभाग के मंत्री भी रहे किन्तु इस जिले के विकास के लिये एक भी सौगात जिले को नही दिला पाये हैॅ । उन्होने सिर्फ अपना ही विकास करने का काम किया है। प्रदेशाध्यक्ष ने सांसद दिलीपसिंह भूरिया द्वारा संसद में कांग्रेस के ज्योर्तिआदित्य सिंधिया एव राहूल गांधी को भूमि अधिग्रहण बिल पर आडे हाथ लिया था और कांग्रेस की बोलती बंद कर दी थी ।
पिता के सपनो को साकार करूंगी
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरिया ने अपने पिता के दुखद अवसान के कारण रिक्त हुई संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में उन्हे जीताने की अपील करते हुए कहा कि स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया के सपनों को साकार करने में कोइ कसर बाकी नही रखेगी। उन्होने ग्रामीण अंचलों में घर घर जाकर भाजपा के पक्ष मे वातावरण बनाने का आव्हान किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने स्वागत भाषण देते हुए नगर के 18 वार्डो में भाजपा की जीत के लिये तैयार की गई व्यूह रचना की जानकारी दी तथा कार्यकर्ताओं के परिश्रम से भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कराने का भरोसा दिलाया ।
Trending
- एकता ग्रुप के बैनर तले हुआ झंडा वंदन, 12 वर्षों की सामाजिक सेवा की सराहना
- गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह हुआ झंडा वंदन, स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली
- आखिर इस बार गणतंत्र दिवस का रंग क्यों दिखा फीका..?
- आखिर इस बार गणतंत्र दिवस का रंग क्यों दिखा फीका..? मंच से गायब रहे पंच, निजी स्कूल की बेरुखी — बना चर्चा का विषय..? अर्पित चोपड़ा, खवासा जहाँ पूरा देश 26 जनवरी को गर्व और उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाता है वहीं झाबुआ जिले के खवासा गांव में इस बार यह राष्ट्रीय पर्व कुछ फीका-सा नजर आया। गांव में आयोजित कार्यक्रमों को लेकर कई चर्चाओं का दौर चलता रहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर में प्रभात फेरी निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई ग्राम पंचायत भवन पहुँची। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से हर बार की तरह इस बार भी प्रभात फेरी से लेकर मंच तक कई पंचों की अनुपस्थिति साफ नजर आई। जनप्रतिनिधियों की यह गैर मौजूदगी ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। एक निजी स्कूल की प्रभातफेरी को लेकर बेरुखी खासी चर्चा का विषय बनी रही। आमतौर पर इस देशभक्ति पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह रहता है, लेकिन इस बार स्कूल के बच्चे मुख्य कार्यक्रम से दूर नजर आए। उक्त निजी स्कूल का स्टॉफ कुछ बच्चों को लेकर सीधा कार्यक्रम में पहुंचा और मंच पर बच्चों की प्रस्तुति करवाकर इतिश्री करता दिखाई दिया। प्रतिवर्ष एबीवीपी द्वारा झंडा वंदन किया जाता है लेकिन इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा झंडा वंदन कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किया गया। यह भी नगरवासियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। प्रभात फेरी के पश्चात ग्राम पंचायत भवन में सरपंच गंगाबाई खराड़ी द्वारा ध्वज फहराया गया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और ध्वज को सलामी दी गई। आगे का कार्यक्रम कन्या स्कूल परिसर में आयोजित किया गया, जहाँ मंच पर भी कई पंचों की उपस्थिति नहीं दिखी। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गाने पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के पश्चात ग्राम पंचायत द्वारा मिठाई वितरण किया गया। राष्ट्रीय पर्व के इस मुख्य कार्यक्रम को लेकर पंचायत द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई। कुल मिलाकर, खवासा में इस बार गणतंत्र दिवस का उत्साह कहीं न कहीं कम नजर आया। पंचों की गैर हाजरी, परंपरागत प्रभात फेरी को लेकर स्कूल की बेरुखी लोगों को खटकती रही। ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय पर्व जैसे अवसरों पर सभी को एकजुट होकर भाग लेना चाहिए, ताकि बच्चों और युवाओं में देशभक्ति की भावना और मजबूत हो सके।
- 77वे गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर निवास एवं कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर नीतू माथुर ने किया ध्वजारोहण
- 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
- शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के अध्यक्ष गोविन्द भयड़िया गणतंत्र दिवस पर भोपाल में होंगे सम्मानित
- जोबट में अमृत 2.0 योजना बनी परेशानी, पाइपलाइन के बाद सड़कों के गड्ढों से जनता त्रस्त
- कोर्ट के स्टे की आड़ में अवैध क्लिनिक फिर चालू! 26 जनवरी से पहले चंद्रशेखर आज़ाद नगर में कानून बेबस या लाचार?
- जोबट विधानसभा प्रभारी रावत के नेतृत्व में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ सौंपा ज्ञापन