पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का बंद सिर्फ सुबह 10 बजे तक

0

लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया
बढ़ती महंगाई बढ़ते पेट्रोल, डीजल एवं गैस टंकी के भावों को लेकर कांग्रेस ने भारत बंद का आह्वान किया था, जिस कड़ी में बामनिया के कांग्रेसी नेताओं द्वारा भी बामनिया बंद का आह्वान किया गया। जिसमे उन्होंने व्यापारियों से विरोध स्वरूप 10 बजे तक अपने व्यवसाय बंद रखने का निवेदन किया, जिसका व्यापारी संगठन ने समर्थन किया। कांग्रेस के नेता सुबह से ही चौराहे पर एकत्रित हो गए और बंद को सफल बनाने में जुट गए। सुबह 10 बजे पूर्व विधायक वालसिंग मेडा बामनिया पहुंचे। इसके पश्चात पश्चात जिला महामंत्री सलीम शेख ने संबोधित किया। वही पूर्व विधायक मेडा ने महंगाई पर भाजपा सरकार को कोसा ओर मांग की की पेट्रोल पदार्थो को जीएसटी में लेकर भाव घटाए जाए। तपश्चात बामनिया चौकी प्रभारी एसआई जीएस मावी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन कमलेश बम ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.