झाबुआ Live के लिए ” दिनेश वर्मा ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
फैसबुक पोस्ट 1
पेटलावद से कथित पिटाई कांड के चलते लगे आरोपो की जद मे आकर आज दोपहर पेटलावद से हटाये गये SDOP राकेश Vyas की आज सुबह की एक पोस्ट सोशल मीडिया मे वायरल हो रही है । इस पोस्ट को पूरे एक सप्ताह के पेटलावद घटनाक्रम पर उनका जवाब या सोच माना जा रहा है इस पोस्ट मे उनहोंने लिखा कि चलूंगा उसी राह जो साफ हो भले ही जमाना मेरे खिलाफ हो । आईटी एक्ट की गाइड लाइन मे ही की गयी है । माना जा रहा है कि एसडीओपी ने इस पोस्ट को डालकर अपने विचार घटनाक्रम पर प्रकट किये है ।